आजादी के अमृत महोत्सव पर सरकार का ऐलान… इस तारीख से कुतुब मीनार जैसे स्मारकों का फ्री में धूमने का बनाएं प्लान..
देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. 15 अगस्त को 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए देशभर में व्यापक तैयारियां चल रही हैं. सरकार ने इस अवसर पर कहा है कि 5 से 15 अगस्त तक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के सभी संरक्षित स्मारकों और स्थलों पर प्रवेश निशुल्क कर दिया गया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) इस समय सीमा में पर्यटकों से टिकट का कोई शुल्क नहीं लेगा.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) संस्कृति मंत्रालय के अधीन आता है जो देश की सांस्कृतिक विरासतों के पुरातत्वीय अनुसंधान तथा संरक्षण के लिए एक प्रमुख संगठन है । भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का प्रमुख कार्य राष्ट्रीय महत्व के प्राचीन स्मारकों तथा पुरातत्वीय स्थलों और अवशेषों का रखरखाव करना है ।
इसके अतिरिक्त, प्राचीन संस्मारक तथा पुरातत्वीय स्थल और अवशेष अधिनियम, 1958 के प्रावधानों के अनुसार यह देश में सभी पुरातत्वीय गतिविधियों को विनियमित करता है । प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में 2018 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के नए मुख्यालय भवन ‘धरोहर भवन’ का उद्घाटन किया था।