बिहार में इस योजना के तहत लड़कियों को मिलेंगे 50-50 हजार रुपए…जानिए क्या है योजना…कैसे करें आवेदन..!!
दीपा मिश्रा
बिहार में “मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना” शुरु की गई है जिसका फायदा राज्य की लड़कियों को मिलेगा.
क्या है मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना?
इस योजना के तहत राज्य सरकार ने लड़कियों को 50 हजार रुपए देने का एलान किया है. ये 50 हजार की राशि उन लड़कियों को दी जाएगी जो ग्रेजुएशन पूरी कर चुकी हैं.
वैसे तो ये योजना पहले से ही बिहार में लागू थी लेकिन इसके लिए 25 हजार की धनराशि दी जाती थी, जिसे अब बढ़ा कर 50 हजार कर दिया गया हैं।
वहीं इस योजना के तहत 12वीं पास अविवाहित छात्राओं को 25,000 रुपये और स्नातक पास विवाहित और अविवाहित दोनों को 50,000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
इस योजना के लिए राज्य के शिक्षा विभाग ने 40 करोड़ रुपए अलॉट किए है.
इस योजना का लाभ उन लड़कियों को मिलेगा जो बिहार की स्थाई निवासी है और जिन्होंने किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है.
ग्रेजुएशन की पढ़ाई राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनीवर्सिटी से होनी चाहिए.
इस योजना के लिए सभी वर्ग (जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी) की लड़कियां अप्लाई कर सकती हैं.
कैसे करें आवेदन?
इस योजना के तहत मिलने वाली धनराशि प्राप्त करने के लिए छात्राओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
इसके लिए छात्राओं का बैंक में अकाउंट होना जरूरी है, डीबीटी यानि डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर के जरिए ये धनराशि सीधे संबंधित छात्रा के अकाउंट में भेजी जाएगी.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए छात्राओं को http://edudbt.bih.nic.in/ वेबसाइट पर जाना होगा.
इस वेबसाइट में आपको योजना से जुड़े दो लिंक मिलेंगे. आप दोनों में से किसी भी लिंक को सेलेक्ट कर सकते है. दोनों आपको एक ही पेज पर ले जाएंगे. लिंक पर क्लिक करने के बाद यूनिवर्सिटी का नाम चुनकर सर्च कर लें.
New Registration पर क्लिक करके वहां मौजूद फॉर्म को भर दें. इससे आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा.
इसके जरिये आवेदन के लिए आपको लॉगिन करना होगा. इस तरीके से स्टेप बाय स्टेप छात्र अपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।