2 अक्टूबर स्पेशल: राष्ट्र कर रहा है गांधी जी और शास्त्री जी को नमन…जानें उनकी शिक्षाएं कैसे कर रही हैं मार्गदर्शन?
2 अक्टूबर स्पेशल डे है क्योंकि ये दिन भारत के दो महान देशभक्तों महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री से संबंधित है.आइए जानते हैं उनकी महान शिक्षाएं किस तरह से लोगों का मार्गदर्शन कर रही है.
2 अक्टूबर के दिन हमें बहुत कुछ याद दिलाता है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ वहीं देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई गणमान्य लोगों ने इस अवसर पर दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि दी.
देश कर रहा है गांधी और शास्त्री को नमन
पीएम मोदी ने गांधी जयंती के अवसर पर कहा कि उनकी कालजयी शिक्षाएं लोगों का हमेशा मार्गदर्शन करती रहती हैं। उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति के प्रति गांधी और शास्त्री जी पूरी तरह से समर्पित थे.
मोदी ने इस मौके पर कहा, “हम सबको हमेशा को मजबूत और विकसित भारत बनाने के उनके सपने को साकार करना होगा. सबको मिलकर देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करना होगा।
महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के बलबूते देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाया था. उनके जन्मदिन को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
गांधी जी और शास्त्री जी की शिक्षाएं कर रही हैं मार्गदर्शन
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की शिक्षाएं आज भी बेहद प्रासंगिक हैं. गांधी जी के अहिंसक आंदोलन का आज भी महत्व है वहीं सादगी और विनम्रता के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री ने देश के जवानों और किसानों को सर्वाधिक महत्व दिया.
MUST READ: सरकारी योजनाओं की अब घर बैठे लें जानकारी…इस सरकारी वेबसाइट पर करें क्लिक
शास्त्री जी ने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया था। शास्त्री जी से जुड़े कई तथ्य ‘धरती के लाल’ पुस्तक में लिखी गई है। बाद भी इसी पुस्तक के आधार पर सीरियल भी बना था.