तकनीकी से तरक्की: 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी पूरी…जानिए कितनी बढ़ेगी इंटरनेट की स्पीड, कितनी होगी कीमत?
सरकार डिजिटल इंडिया को और अधिक मजबूत कर रही है. सरकार की तरफ से 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी पूरी हो चुकी है। ऐसे में 5G हाई स्पीड की सर्विस के लिए आपके पास 5G स्मार्टफोन भी होना चाहिए। आइए अब आपको बताते हैं कि 5 G के आ जाने से आपको क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी?
सरकार डिजिटल इंडिया को और अधिक मजबूत कर रही है. इसी के तहत अब आपको बहुत जल्द 5G स्पीड वाले इंटरनेट की सुविधाएं मिलेंगी ।
5G के आने से क्या सुविधाएं मिलेंगी ?
सीधे और सरल शब्दों में कहें तो 5जी के आ जाने से आपको इंटरनेट की स्पीड और अधिक तेज मिलेगी. इससे आप 150 मेगाबाइट्स प्रति सैकेंड तक बड़ी फाइलें डाउनलोडिंग कर सकेंगे, वहीं अपलोडिंग स्पीड भी 1GB प्रति सेकंड तक होगी. आपको बता दें कि अभी फिलहाल 4G नेटवर्क में सिर्फ 50 MBPS तक ही स्पीड दी जाती है.
सूत्रों के मुताबिक टेस्टिंग के लिए 12 शहरों में 5G सेवाएं सितंबर से ही शुरू हो गई हैं जबकि दिल्ली मुंबई जैसे बड़े शहरों में अक्टूबर से 5 जी सर्विसेज मिलनी शुरू हो जाएंगी. जबकि पूरे देश में अगले साल मार्च तक का समय लग सकता है.
दूरसंचार विभाग के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बंगलूरू, अहमदाबाद, गुरुग्राम, चंडीगढ़, गांधीनगर, हैदराबाद, जामनगर, पुणे और लखनऊ के लोगों को सबसे पहले 5G नेटवर्क की सर्विसेज मिलेंगी.
कितनी होगी 5 जी के डॉटा प्लॉन की कीमत?
अगर आप 5G का डॉटा प्लान लेना चाहेंगे तो आपको 4G के मुकाबले ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे. टेलीकॉम कंपनियां प्रीमियम चार्ज लागू कर सकती हैं. जिओ, एअरटेल जैसी कंपनियों के बीच कॉम्पिटिशन बढ़ना तय तो प्राइस वॉर भी जरूर छिड़ेगा. ऐसे में 4G के मुकाबले 5G डेटा प्लान 15 से 20 फीसदी महंगे हो सकते हैं. टेलीकॉम एक्सपर्ट्स के मुताबिक 3 महीने के प्लान की कीमत 999 रुपए तक हो सकती है.