बफरिंग से आज़ादी: पीएम मोदी ने भारतीय मोबाइल कांग्रेस से 5G सर्विसेज की शुरूआत की, पहले चरण में इन 13 शहरोें में मिलेगी 5G की सुविधाएं..!!
पीएम मोदी ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस का किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने 5G के लॉन्च से पहले भारतीय मोबाइल कांग्रेस के छठे संस्करण का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में प्रगति मैदान में आयोजित कार्यक्रम से 5-जी सर्विसेज की शुरूआत की।
पीेएम ने इस अवसर पर कहा कि 5-जी तकनीक से इंटरनेट की गति तेज होगी इससे देश में विकास की गति भी तेज होगी. इससे कवरेज का दायरा बढ़ेगा. इससे ऊर्जा, स्पैक्ट्रम और नेटवर्क की कुशलता भी बढ़ेगी।
सरकार डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और मेक इन इंडिया जैसे कार्यक्रमों के जरिए डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा दे रही है।
5-जी सेवाओं के उपलब्ध होने से नए कारोबार शुरू होने, कारोबार को अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होने और रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है।
किन शहरों में हुई 5G सर्विसेज की शुरूआत?
अब इंटरनेट बफरिंग से आजादी मिलेगी. 1 अक्टूबर यानि आज से 5G सर्विसेज की शुरूआत देश के 13 शहरों में हो गई है.
सबसे बड़ी सुविधा ये होगी कि इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी. बफरिंग से आज़ादी मिल जाएगी. इससे तेजी से वीडियोज डाउलनोड और अपलोड होंगे.
5जी नेटवर्क आने के बाद अभी मौजूदा 4G LTE से कम से कम 10 गुना तेज इंटरनेट स्पीड मिलेगी। 5जी में सिर्फ 10 सेकेंड में ही पूरी फिल्म डाउनलोड हो जाएगी। 5जी से हेल्थकेयर, एजुकेशन और सभी सेक्टर्स में विकास की गति तेज होगी।
इंडियन मोबाइल कांग्रेस की थीम
प्रधानमंत्री ने छठी भारतीय मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन करने के बाद नरेन्द्र मोदी ने प्रगति मैदान में एक प्रदर्शनी को भी देखा।
इस बार की थीम है – नया डिजिटल विश्व। इससे टेलीकॉम सेक्टर्स से जुड़े व्यापारियों, कंपनियों और सरकारी अधिकारियों को एक मंच पर आकर कई मुद्दों पर बात करेंगे. इस तरह से डिजिटल तकनीक के माध्यम से देश को तरक्की के रास्ते में ले जाने में इंडियन मोबाइल कांग्रेस का योगदान रहेगा।
इस अवसर पर टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देश के सभी गांवों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 35 हजार करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। डिजिटल इंडिया के तहत देश के हर व्यक्ति तक इंटरनेट की सेवा पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है।