T20 वर्ल्ड कप: भारत,ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा..अब इन टीमों के बीच होगा मुकाबला
T20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर हुआ है.अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली तो वहीं रोहित शर्मा की शानदार 92 रनों की पारी के बलबूते टीम इंडिया आस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है.आइए जानते हैं अब किन टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा?
ग्रॉस आइलेट (सेंट लूसिया). T20 वर्ल्ड कप में शानदार मुकाबले हो रहे हैं. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कल हुए मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा भले ही शतक बनाने से चूक गए लेकिन उनकी 92 रनों की पारी ने टीम को मजबूत स्थित में पहुंचा दिया.
टीम इंडिया ने दिया 206 रनों का लक्ष्य
टीम इंडिया ने सोमवार को खेले गए टी-20 विश्वकप में सुपर आठ ग्रुप एक के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया था. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही क्योंकि जॉश हेजलवुड ने पहले ही ओवर में विराट कोहली जैसे बड़े बल्लेबाज को शून्य पर आउट कर दिया।
इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मोर्चा संभाला. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाए. रोहित के इस तूफानी तेवर से टीम मजबूत स्थिति पर पहुंच गई.
17वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को आउटकर मैच का पांसा पलट दिया। ट्रेविस हेड ने 43 गेंदों में नौ चौके और चार छक्के लगाते हुए (76) रनों की पारी खेली। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 181 रन ही बना सकी
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह को तीन विकेट मिले। कुलदीप यादव ने दो विकेट लिये। अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिला। इस तरह से टीम ने 24 रन से ऑस्ट्रेलिया को हराया और इस तरह भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया।
एजेंसियां