जागरुक बनें, सुरक्षित रहें : इस तरह के ‘मोबाइल एप्स’ से रहें सावधान…वरना हो जाएगा भारी नुकसान..!!
दीपा मिश्रा
अगर आप बिना सोचे समझे किसी भी ऐप को इंस्टॉल कर लेते है और अपने फोन के मैसेज पढ़ने की इजाजत देते हैं तो ध्यान दीजिए आपके साथ एक बड़ा स्कैम को सकता है कभी भी कहीं भी, जिससे आपको एक भारी नुकसान की भरपाई करनी पड़ेगी। हैरत की बात तो ये है कि पढ़े-लिखे लोग भी लोन के नाम पर ठगी के जाल में कैसे फंस जाते हैं.
कैसे किया जाता है ये फ्रॉड?
ये पूरी जालजासी मोबाइल ऐप के सहारे चल रही है. जिसमें मोबाइल ऐप से पर्सनल लोन देने का झांसा दिया जाता है. लोग बिना किसी ऐप की ऑथेंटिसिटी चेक किए उसे अपने मोबाइल के प्लेस्टोर से इंस्टॉल कर लेते है और अपने मोबाइल का मैसेज पढ़ने का इजाजत भी दे देते हैं जिससे फ्रॉड करने वाले आपका मैसेज पढ़ लेते हैं.
इससे ये बैंक के लोन और उसकी ईएमआई की जानकारी चुरा लेते हैं. इसके बाद वे फोन करते हैं कि इस तारीख को आपकी ईएमआई डेट है, लेकिन उसे अभी जमा करना होगा. जमा करने के लिए आपसे ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा जा सकता है. लेकिन ऐसा करने पर आपका पैसा लुट जाता है.
फ्रॉड करने वाले आपको ये भी कह सकते हैं कि बैंक से ऑफर आया है कि कम पैसे चुकाकर अपना पूरा लोन बंद कर सकते हैं. इस लालच में आप पैसे ट्रांसफर करके फंस सकते हैं. जिसके बाद वो लोन देते नहीं, उलटा आपसे ले ही लेते हैं। आजकल मोबाइल हर किसी के पास है, इसलिए ये फ्रॉड का जंजाल और भी बढ़ गया है. ये जालसाजी नया है जिसके चलते लोग आसानी से इसके शिकार हो रहे हैं।
रहें सावधान ताकि न हो कोई नुकसान
1. रिजर्व बैंक का कहना है की फोन पर लोन का कोई भी मैसेज आए तो उस पर ध्यान न दें, बल्कि उसे नजरअंदाज करें।
2. मैसेज में कोई लिंक हो तो उस पर भूलकर भी क्लिक न करें,इससे आपके डाटा की चोरी हो सकती है और आपको एक बड़ा नुक्सान का भुगतना करना पड़ सकता है।
3. जिस नंबर से आपको इस तरह का मैसेज या फोन आया हो, उसे ब्लॉक कर दें ताकि आपके साथ कोई धोखा ना हो।
4. फोन या मैसेज से बैंक स्टेटमेंट या अकाउंट से जुड़ी कोई जानकारी मांगी जाए किसी अननोन नंबर से तो न दें भूल कर भी।
5. इस तरह का कोई भी मैसेज या फोन आए तो पुलिस या साइबर सेल को सूचित करें जल्द ही।
6. किसी भी अनऑथोराइज्ड लोन ऐप का इस्तेमाल ना करें
7. अपने मोबाइल फोन में ऐप की परमिशन सेटिंग जरूर चेक करें. इससे वह सिक्योर रहता है और आपकी निजी जानकारी लीक नहीं होती है.