कांग्रेस का क्या होगा? गुलाम नबी कांग्रेस से हुए ‘आज़ाद’, पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा, जानिए राहुल पर कैसे साधा निशाना?
एक तरफ कांग्रेस भारत जोड़ो अभियान चलाने जा रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस अपने ही सीनियर लीडर्स को अपने साथ जोड़े नहीं रख पा रही है. एक एक-कर सारे बड़े और अनुभवी नेता कांग्रेस से मुक्त होते जा रहे हैं.
अब गुलाम नबी आजाद ने भी कांग्रेस छोड़ दी। उन्होंने सोनिया गांधी को 3 पेज का इस्तीफा पत्र लिखा है जिसमें पार्टी के सभी पदों और सदस्यता से इस्तीफा देने की बात लिखी है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए इस्तीफे में क्या लिखा? आइए जानते हैं.
कांग्रेस के सीनियर लीडर और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है.
3 पेज के इस्तीफे में उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि जबसे राहुल गांधी पार्टी के उपाध्यक्ष बने तब से पार्टी के सीनियर लीडर्स को साइड लाइन कर दिया गया.
‘सीनियर लीडर्स का नहीं होता सम्मान’
गुलाम नबी आजाद ने ये भी पत्र में लिखा है कि पार्टी में अनुभवी और सीनियर्स नेताओं की न तो बात सुनी जाती और न ही सलाह मानी जाती.
पार्टी को खड़ा करने वाले लोगों का ही सम्मान नहीं होता. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान आजाद के करीबी नेताओं को तोड़ रहा है और इससे वे नाराज़ बताए जाते हैं।
हाल ही में उन्हें जम्मू-कश्मीर प्रदेश कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनाया था, लेकिन उन्होंने इस पद से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि ये उनका डिमोशन है.
पार्टी से पहले भी हुए नाराज़
इंदिरा गांधी, राजीव गांधी के समय गुलाम नबी आज़ाद का कद पार्टी में काफी बड़ा माना जाता था लेकिन सोनिया गांधी के गुड बुक्स में वे साल 2008 से नहीं रहे जब उन्हें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद से हटाया गया था.
एक तरफ कांग्रेस भारत जोड़ो अभियान चलाने जा रही है उससे पहले कांग्रेस को अपने सीनियर लीडर्स को जोड़ने की ज़रूरत है नहीं तो भविष्य में कांग्रेस का क्या होगा, ये बड़ा सवाल है.