देश
अन्ना हजारे ने केजरीवाल की शराब नीति पर जताई नाराज़गी… कहा..’आप भी सत्ता के नशे में डूब गए’..!!
अन्ना आंदोलन से उपजी आम आदमी पार्टी की शराब नीति से अन्ना हजारे भी खुश नहीं है. अन्ना हज़ारे ने अरविंद केजरीवाल को लिखे एक पत्र में कहा है कि ‘आप भी सत्ता के नशे में डूब गए। एक बड़े आंदोलन से जन्मी एक पार्टी के लिए यह शोभा नहीं देता।’
अन्ना हजारे ने जताई नाराजगी
दिल्ली सरकार की नई शराब नीति को लेकर विवाद जारी है. अब इस नीति पर केजरीवाल के गुरू रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है.
अन्ना ने पत्र में लिखा है कि आपने ‘स्वराज’ नाम की किताब में बड़ी बड़ी आदर्श बातें लिखी थी, उनका क्या हुआ?
‘हमें आप से बड़ी उम्मीद थी, लेकिन लगता है राजनीति में जाने और मुख्यमंत्री बनने के बाद आप अपनी आदर्श विचारधारा को भूल गए हैं। जिस प्रकार शराब का नशा होता है, उसी प्रकार सत्ता का भी नशा होता है। आप भी ऐसी सत्ता के नशे में डूब गए हो, ऐसा लग रहा है।’
दिल्ली में क्यों नहीं बनाई महाराष्ट्र जैसी शराब नीति?
अन्ना ने पत्र में आगे लिखा है ‘मुझे उम्मीद थी कि दिल्ली में भी महाराष्ट्र जैसी शराब नीति बनेगी, लेकिन आपने ऐसा नहीं किया।’
लोग सत्ता के लिए पैसे और पैसे के लिए सत्ता के घेरे में फंस गए हैं। यह उस पार्टी के लिए बिलकुल अच्छा नहीं है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए एक बड़े आंदोलन से पैदा हुई है।
अन्ना ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए ये भी पत्र में लिखा कि ‘दिल्ली में आपकी सरकार ने ऐसी नई शराब नीति बनाई, जिससे शराब की बिक्री और शराब पीने को बढ़ावा मिलेगा।’
गली गली में शराब की दुकानें खुलवाई जा सकती हैं। इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा और ये कहीं से आम जनता के लिए सही नहीं कहा जा सकता।’