‘बर्बादी’ की बाढ़: पाकिस्तान में आई भीषण बाढ़ की आपदा, 1100 मरे, 3.3 करोड़ बेेघर, पीएम मोदी ने ऐसे जताई संवेदना
एजेंसियां. पाकिस्तान में भीषण बाढ़ आई हुई है. लगभग पूरा पाकिस्तान बाढ़ में डूब चुका है। सिंध से लेकर बलूचिस्तान तक कई राज्यों में स्थिति बेहद ख़तरनाक है । बाढ़ से अब तक 1,100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है जबकि 3 करोड़ से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं।
पाकिस्तान बाढ़ से हुआ पस्त
पाकिस्तान के नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक लगभग 10 लाख घर पूरी तरह डूब गए हैं। वहीं हजारों लोगों को राहत शिविरों में ठहराया गया है।
पीएम मोदी ने जताई संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में बाढ़ की हालत पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि पाकस्तिान में बाढ़ से हुई तबाही को देखकर दुखी हूं। उन्होंने जल्द ही सामान्य स्थिति बहाल होने की उम्मीद जताई।
पीएम मोदी ने लिखा कि हम पीड़ितों, घायलों और इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। साथ ही सामान्य स्थिति के शीघ्र ही बहाल होने की उम्मीद करते हैं।
अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित
अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की मदद की अपील
पाकिस्तान सरकार ने इस भीषण आपदा से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद मांगी है। बारिश के कारण आयी बाढ़ से पाकिस्तान का एक तिहाई हिस्सा डूब गया है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुनियाभर से मदद मांगी है।
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के सेक्रेटरी जनरल के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा है कि पाकिस्तान में भीषण बाढ़ की आपदा आई हुई, स्थिति लगातार ख़राब होती जा रही है, ऐसे में हम 160 मिलियन डॉलर फंड की मांग यूएन से करते हैं।