देशयूथ की आवाजलाइफ स्टाइलविचार/विश्लेषण
“डिजिटल आँखों” से सावधान…”हिडेन कैमरे” से बचने के लिए क्या रखें ध्यान?
ऐश्वर्या जौहरी
“हिडेन कैमर” होटल के रूम्स, ट्रायल रूम्स, क्लब्स के केबिन और गर्ल्स पीजी या हॉस्टल जैसी किसी भी जगह में छिपाए जाते हैं। इन हिडेन कैमरों का दुरुपयोग कर लोग आपके एम एम एस बनाकर सोशल साइट्स पर वायरल कर देते हैं । इनके ज़रिए लोगों से आपसे पैसे वसूलने के लिए आपको ब्लैकमेल भी कर सकते हैं।
सुरक्षा का कैसे रखें ध्यान?
- अक्सर होटल में रूम बुक करते समय हमारे दिमाग में ऐसे ख़्याल आते हैं कि रूम सुरक्षित होगा या नहीं ? वहाँ हिडिन कैमरा हुआ तो? और आपका ये सब सोचना सही भी है क्योकि अपनी सुरक्षा अपने हाथ में होती है। आइए जानते हैं कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातें जिनसे इन कैमरों से बचा जा सकता है।
- सबसे पहले तो ख़ुद होटल के रूम की पूरी जाँच कर लें।हर एक सामान को चैक कर लें जिसमें आपको लगता है कैमरा छिपा हो सकता है जैसे कि टी वी , पंखा, दरवाज़े का हैंडिल, फूलदान, डिजीटल घड़ी, बाथरूम का शीशा, टूथब्रश होल्डर आदि।
- अगर किसी भी सामान में आपको कैमरा छिपे होने का संदेह है तो उसे किसी कपड़े से ढक दें या उसे हटा कर ख़ुद से दूर कर दें अथवा कमरे की लाइट्स बंद करके अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट्स ऑन करें । ऐसा करने पर आपको हिडिन कैमरे की ब्लिंक लाइट दिख जाएगी । यदि आपको कैमरा मिलता है तो आप तुरंत होटल के मैनेजर और पुलिस को सूचित कर दें।
- ट्रायल रूम्स में भी अक्सर हिडेन कैमरे पाए जाते हैं। इन्हें चैक करने के लिए आप सबसे पहले शीशे में अपनी ऊँगली लगाकर देखें । अगर आपकी ऊँगली और शीशे में दिख रही ऊँगली के बीच गैप दिखता है तो शीशा सही है लेकिन अगर दोनो ऊँगली जुड़ी हुई दिख रही हैं तो समझ जाइए कि वहाँ कैमरा छिपा है।
- आपका स्मार्ट फोन भी हिडिन कैमरा ढूँढने में आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए कुछ ट्रिक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है । हिडेन कैमरे रेडियो फ्रीक्वेंसी जनरेट करते हैं इसलिए इनको खोजा जा सकता है । जब आप अपने फोन से कॉल करेंगे और उस तरफ जाएँगे जहाँ कैमरा छिपा होगा तो फोन के सिग्नल डिस्टर्ब होंगे। इस तरकीब से आप अपने फोन की सहायता से हिडिन कैमरा ढूँढ सकते हैं।
- इन ज़रूरी बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी निजी ज़िंदगी को सार्वजनिक बनने से रोक सकते हैं और बदनामी और ब्लैकमेलिंग के डर से भी बच सकते हैं.