Asia Cup 2022 : श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया, जीत के साथ ही श्रीलंका सुपर 4 में पहुंचा
नवेंदु शेखर झा
शारजाह. एशिया कप में आज एक बेहद रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली। आइए जानते हैं कि इस मैच में कैसी रही श्रीलंका और बांग्लादेश की परफॉर्मेंस?
कैसा रहा बांग्लादेश का प्रदर्शन?
बांग्लादेश ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 183 रनों का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश की तरफ से अफीम हुसैन ने सर्वाधिक 39 रनों का योगदान दिया।
मेहंदी हसन ने 38 शाकिब अल हसन ने 24 और मोसाद्देक हुसैन ने 24 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से वानिंदू हसारंगा और करुणारत्ने ने 2-2 विकेट लिया, वही दिलशान तिक्ष्णा और फर्नांडो को भी 1-1 विकेट मिला।
कैसा रहा श्रीलंका का प्रदर्शन?
शारजाह में खेले गए इस मुकाबले से पहले श्रीलंका के कप्तान शनाका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही ।कुसल मेंडिस और निसंका ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े ।
इसके बाद विकेट जल्दी-जल्दी गिरे ,लेकिन फिर कप्तान दासून शनाका और कुसल मेंडिस की शानदार बल्लेबाजी ने श्रीलंका को आसानी से जीत तक पहुंचा दिया और श्रीलंका ने 4 गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।
बांग्लादेश की तरफ से इबादत हुसैन ने 3 विकेट तो लिए लेकिन काफी महंगे साबित हुए। तस्कीन अहमद ने भी दो विकेट लिए। मुस्तफिजुर रहमान और मेहंदी हसन को एक-एक विकेट मिला।
श्रीलंका की जीत में है अनुभवी बल्लेबाज कुशल मेंडिस जीत के हीरो रहे जिन्होंने 37 गेंदों में 60 रनों की लाजवाब पारी खेली. अपने शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब दिया गया।
भारत पाकिस्तान में होगा ‘घमासान’?
भारत और अफगानिस्तान के बाद श्रीलंका तीसरी टीम बन चुकी है जो एशिया कप के सुपर 4 में पहुंच चुकी है।
आज पाकिस्तान का मुकाबला हांगकांग से होगा और अगर पाकिस्तान यह मुकाबला जीत जाती है तो रविवार को क्रिकेट फैंस को एक बार फिर भारत पाकिस्तान के बीच बेहद रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।