मूवी लवर के लिए अच्छी ख़बर: इस दिन मात्र 75 रु. में फिल्म देखिए किसी भी थिएटर पर, जानिए किसने दिया ये ऑफर?
मुंबई. मूवी लवर्स के लिए अच्छी ख़बर सामने आई है. अब आपको सिनेमा हॉल के मंहगे टिकट से एक दिन के लिए आजादी मिलेगी. देश के किसी भी थिएटर में आप 16 सितंबर को आप कोई भी फिल्म मात्र 75 रुपये में देख सकते हैं. जानिए किस अवसर पर कौन ये ऑफऱ दे रहा है?
75 रुपये में देखिए ‘ब्रह्मास्त्र’
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस फिल्म को आप 16 सितंबर को सिर्फ 75 रुपये में थिएटर्स में देख सकते हैं.
ये ऐलान मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने किया है. दरअसल देशभर के सिनेमाघर 16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मना रहे हैं.
ऐसे में इस दिन को और भी खास बनाने के लिए और कोरोना के कारण थिएटर से दूर हो चुके दर्शकों को आकर्षित करने के लिए ये ऑफर शुरु किया गया है.
दरअसल हाल ही में अमेरिका में 3 सितंबर में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया गया. इस अवसर पर लोगों को केवल 3 डॉलर में फिल्म देखने का ऑफर दिया गया.
शायद इसी से प्रभावित होकर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने ये ऑफर भारतीय दर्शकों को लिए दिया है.
किन किन सिनेमा हाल्स में देख सकते हैं फिल्म?
देशभर के लगभग 4000 थिएटर्स 16 सितंबर को इस ऑफर को लागू करेंगे. ऐसे में आप किसी भी सिनेमा हाल में सिर्फ 75 रुपए में कोई भी फिल्म देख सकेंगे.
16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर कोरोना महामारी के बाद फिर से सफलतापूर्वक थियेटर्स के खुलने पर लोगों का आभार व्यक्त करने और उन्हें धन्यवाद देने के लिए ये कदम उठाया गया है.
‘ब्रह्मास्त्र’ को मिलेगा फायदा’?
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को बड़े पर्दे पर आ रही है वहीं इस फिल्म को आप 16 सितंबर को सिर्फ 75 रुपये में किसी भी सिनेमा हल में में देख सकते हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस ऑफर का फायदा ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म को मिल सकता है.