Asia Cup 2022: एक बार फिर भारत-पाक का महामुकाबला देेखने को रहें तैयार, जानिए अबकी बार, किसकी जीत-किसकी हार?
नवेंदु शेखर झा, स्पोर्ट्स डेस्क
एशिया कप हो या कोई भी क्रिकेट का मैच, भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट देखने के लिए लोगों में जुनून रहता है. रविवार का दिन एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच के महा मुकाबले का गवाह बनेगा। दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में कल शाम 7:30 बजे से भारत और पकिस्तान एशिया कप में दूसरी बार आमने सामने होंगे।
पाकिस्तान ने शुक्रवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के ग्रुप ए के मैच में हांगकांग को 155 रनों के बड़े अंतर से हराकर सुपर 4 चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
पाकिस्तान की टीम इसी के साथ अपने ग्रुप में एक जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। इससे पहले भारत ने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी।
रवींद्र जडेजा चोट के कारण हुए बाहर
भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं। अभ्यास सत्र के दौरान जडेजा की घुटने में चोट फिर इज़ाफा हो गया, जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम से बाहर करना पड़ा।
पिछले कुछ समय से जडेजा को घुटने की चोट बहुत परेशान कर रही है। 2021 टी_20 विश्व कप के बाद से जडेजा लगातार चोट से परेशान हैं। पिछले साल दिसंबर में न्यूजीलैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में जडेजा टीम से बाहर थे ,तभी यह पता चल गया था कि उनके घुटने में चोट लगी है जो कि बहुत गंभीर है।
सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर ने उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी थी जिसके कारण उन्हें 4 से 6 महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ता और इसके वजह से जडेजा पिछले आईपीएल में भी नहीं खेल पाते।
आईपीएल की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने जडेजा को एम एस धोनी से अधिक पैसा देते हुए 16 करोड़ की मोटी रकम में रिटेन किया था। यही नहीं भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की भी t_20 विश्व कप योजना में जडेजा सबसे अहम किरदार थे।
इन सब बातों को देखते हुए जडेजा ने घुटने का ऑपरेशन नहीं कराया और इंजेक्शन के जरिए लगातार क्रिकेट खेलते रहे। इसके चलते उन्हें कई बार भारतीय टीम से बाहर भी रहना पड़ा। न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे के खिलाफ भी जडेजा टीम में शामिल नहीं थे।
कौन लेगा जडेजा की जगह?
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के टीम से बाहर होने के बाद बीसीसीआई के सीनियर चयन समिति ने मौजूदा एशिया कप में जडेजा की जगह हरफनमौला अक्षर पटेल को भारतीय टीम में शामिल कर लिया है। व
ह पहले से ही स्टैंडबाई के रूप में टीम से टीम में शामिल किए गए थे। वह जल्द ही दुबई में भारतीय टीम से जुड़ेंगे। अक्षर लेफ्ट आर्म स्पिनर के साथ साथ एक हरफनमौला बल्लेबाज़ भी हैं .
अक्षर पटेल के लिए एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में नियमित रूप से जगह बनाने का ये सबसे सुनहरा मौका है। अक्षर को कई बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है लेकिन उनका प्रर्दशन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है ।
दमखम दिखाएगा पाकिस्तान?
रविवार को जब दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होगी तो इसका रोमांच चरम पर होगा, क्योंकि पाकिस्तान ने अपने पिछले मुकाबले में हांगकांग पर 155 रन की रिकॉर्ड जीत दर्ज की है और पाकिस्तानी खिलाडी फॉर्म में दिख रहे हैं। इससे लग रहा है कि पाकिस्तान इंडिया के सामने अपना पूरा दम दम दिखाएगा.
कल पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 193 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 78, फखर जमान ने 53 और खुशदिल शाह ने 35 रनों की तूफानी पारी खेली।
जवाब में हांगकांग की पूरी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 38 रन पर ऑल आउट हो गई और पाकिस्तान ने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया। पाक की तरफ से शादाब खान ने चार मोहम्मद नवाज ने तीन और नसीम शाह ने 2 विकेट लिए।