रामलीला मैदान पर कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, राहुल ने सरकार पर साधा निशाना, कहा ‘मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त’
नई दिल्ली. कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता रामलीला मैदान पहुंचे. कांग्रेस की हल्ला बोल रैली से पहले राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त प्रजा महंगाई से त्रस्त। आज, लोगों को जरूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है। कांग्रेस ने किस तरह से सरकार पर किया वार और बीजेपी ने कैसे किया पलटवार, आइए जानते हैं:
महंगाई के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली की. कांग्रेस ने इस रैली को हल्ला बोल रैली का नाम दिया था, रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुस्तान में डर बढ़ता जा रहा है, ये भविष्य का डर है, महंगाई का डर है, बेरोजगारी का डर है लेकिन सरकार को आम लोगों की बिलकुल परवाह नहीं है, उनको सिर्फ अपने अमीर मित्रों की परवाह है.
नोटबंदी से आम लोग बेहाल, अमीर लोग मालामाल
राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदीजी ने नोटबंदी की। इससे गरीबों को कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने गरीबों की जेब से पैसा निकालकर अपने अमीर मित्रों की जेब में डाल दिया.. देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों का कर्जा इस सरकार ने माफ कर दिया लेकिन किसान का कर्जा माफ नहीं किया. ये सरकार युवाओं की विरोधी है, किसान की विरोधी है. किसानों ने नरेंद्र मोदीजी को अपनी शक्ति दिखा दी। मोदीजी को जब किसानों की शक्ति दिखी तो उन्होंने कानून रद्द कर दिया। कालेधन वापस लाने का वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं हुआ.
राहुल ने कहा- ये देश दो उद्योगपतियों का नहीं, गरीब लोगों का है। आज दो हिंदुस्तान हैं। एक मजदूरों, गरीबों, किसानों और बेरोजगारों का है। जहां कोई सपना नहीं देखा जा सकता। उस देश में आपको खून-पसीना देने के बाद भी कोई फायदा नहीं मिलेगा। दूसरा देश है, जो 10-15 उद्योगपतियों, अरबपतियों का है। उसमें आप जो सपना देखना चाहते हो, देख सकते हो।
‘विपक्ष को ED, CBI, इनकम टैक्स से डराती है ये सरकार’
राहुल ने कहा कि कि इस सरकार ने मीडिया हो, इंस्टीटयूशन हों, जांच ऐजेंसियां हो, सब पर अपना प्रभाव और दबाव डालती है। हम भारत जोड़ो अभियान के तहत जनता के बीच जाएंगे और उन्हें देश की सच्चाई बताएंगे
जो भी मोदीजी के खिलाफ काम करना चाहता है, कोई भी हो, विपक्षी हो, एक्टिविस्ट हो, NGO हो उस पर ED, CBI, इनकम टैक्स सब लगा दिए जाते हैं। राहुल ने कहा- 55 घंटे मुझे ED ने बैठाकर रखा। एक बात समझाना चाहता हूं मोदीजी को कि मैं आपकी ED से नहीं डरता.
वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि आज जनता के सामने सबसे बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी है। इस रैली से मोदी सरकार को संदेश भेजना चाहते हैं कि जनता महंगाई व बेरोजगारी से जनता त्रस्त है, इसका समाधान जल्द से जल्द निकाला जाना चाहिए
कांग्रेस का वार, बीजेपी का पलटवार
कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में सरकार पर किए गए वार पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2 लोगों की पार्टी है. ये रैली खुद को भ्रष्टाचार से बचाओ रैली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने मीडिया, न्यायपालिका को बिकाऊ कहकर उनका अपमान किया है. सुप्रीम कोर्ट को इस पर नोटिस जारी करना चाहिए.
बीजेपी नेता ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से पहले कांग्रेस को भ्रष्टाचार छोड़ो पर ध्यान देना चाहिए. नेशनल हेराल्ड केस में चल रही जांच से ये लोग घबराए हुए हैं इसलिए ध्यान हटाने के लिए महंगाई के नाम पर रैली कर रहे हैं. अभी तो इन लोगों को करप्शन की जांच की आंच बहुत लगेगी.