ब्रिटेन को मिली नई पीएम: भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हराकर पीएम बनीं लिज ट्रस, पहले भाषण में कही ये बड़ी बात..!!
ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी शासन करेगी. इस पार्टी की नेता लिज ट्रस ब्रिटेन के नई प्रधानमंत्री बनेंगी. लिज ट्रस ने ऋषि सुनक को काफी पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की है। लास्ट राउंड में ट्रस को 81 हजार 326 वोट मिले जबकि ऋषि सुनक 60 हजार 399 वोट मिले. आइए जानते हैं कि उन्होंने अपने पहले भाषण में क्या बड़ी बातें कहीं और भारत के प्रति उनके क्या विचार रहे हैं?
लिज ट्रस अपने पहले भाषण में क्या बोलीं ?
लिज ट्रस ने जीत के बाद अपने पहले भाषण में कहा कि वे अपने देश की इकोनॉमी के लिए सबसे पहले कार्य करेंगी. इसके लिए टैक्स में कटौती की जाएगी. देश की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए नई योजनाएं बनाएंगी।
उन्होंने यूरोपियन यूनियन से ब्रिटेन के अगल होने पर पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को धन्यवाद कहा.
उन्होंने कहा कि बोरिस आपने ब्रेग्जिट को अंजाम दिया। आपने जेरेमी कॉर्बिन को उनकी जगह दिखाई। आपने देश के लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी और व्लादीमीर पुतिन के सामने खड़े होने का हौसला दिखाया।
लिज ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला हैं जो पीएम बनी हैं. अपने पहले भाषण में उन्होंने एनर्जी क्राइसिस और एनर्जी सप्लाई को ठीक करने के लिए नई पॉलिसी बनाएंगी.
भारत के लिए कैसी रहेंगी लिज ट्रस?
लिज ट्रस पहले भी भारत आ चुकी है लेकिन पीएम बनने के बाद उनकी यात्रा को नई दिल्ली को इंतजार रहेगा. वे भारत को अपना खास दोस्त बताती हैं. वे वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ ऑन लाइन बातचीत कर चुकी हैं।
उन्होंने कहा था कि ब्रिटेन और भारत के बीच व्यापारिक संबंधोॆ को और अधिक उंचाइयों पर ले जाएंगे. भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार समझौते होगा जिस पर फायनेंसियल सर्विसेज से लेकर डिजिटल सामान तक शामिल किया जाएगा हैं। इससे दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में इंपोर्ट-एक्सपोर्ट बढ़ेगा.
विदेश मामलों के जानकारों के अनुसार ब्रिटेन रुस और चीन के कार्यों से खुश नहीं है. ऐसे में ट्रस नाटो के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान, इंडोनेशिया और इज़रायल जैसे साझेदारों के साथ काम कर रहे हैं ताकि लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के लिए सबको एक मंच पर लाया जा सके.