ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ-II का 96 वर्ष की आयु में निधन, जानिए भारत के साथ कैसे रहे उनके रिश्ते..?
ऐजेंसियां
लंदन. महारानी एलिजाबेथ II ने 25 वर्ष की आयु में ब्रिटेन की शाही गद्दी संभाली थी. उनके पिता किंग जॉर्ज का 6 फरवरी 1952 को निधन हो गया था इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन का शासन संभाला।
तब से लेकर अब तक यानि लगभग 70 साल तक उन्होंने शासन किया। ब्रिटेन के इतिहास में वे सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली पहली महारानी बनीं ।
महारानी 3 बार बनी भारत की शाही मेहमान
ब्रिटेन की महारानी का भारत से खास लगाव था. क्वीन एलिजाबेथ-II 1961, 1983 और 1997 में भारत की शाही मेहमान बनी थीं।
अब कौन लेगा महारानी की जगह
क्वीन एलिजाबेथ-II के बाद प्रिंस चार्ल्स-III ब्रिटेन के नए किंग बनेंगे. सेंट जेम्स पैलेस की बालकनी से घोषणा की जाएगी कि प्रिंस चार्ल्स-III ब्रिटेन के नए किंग हैं। इसके बाद ब्रिटेन का राष्ट्रगान गाया जाएगा।
1952 के बाद पहली बार ऐसा होगा जब ब्रिटेन के राष्ट्रगान का शब्द होगा- ‘गॉड सेव द किंग’। इससे पहले गॉड सेव दे क्वीन था।
पीएम मोदी समेत विश्व के कई राष्ट्राध्यक्षों ने महारानी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.