Asia Cup: कोहली की ‘विराट’ पारी ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया, फाइनल में फिर भी नहीं पहुंच पाई टीम इंडिया?
एशिया कप में टीम इंडिया ने अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को 101 रनों से हरा दिया दिया. विराट कोहली ने शानदार शतक बनाया, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके बाद भी टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंच पाई, आइए जानते हैं
अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीता और पहले टीम इंडिया को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया.
दुबई में खेले इस मुकाबले में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल के साथ विराट कोहली ने ओपनिंग की.
दोनों ने टीम के लिए शानदार शुरुआत की. 11वें ओवर में ही भारत को 100 रनों के पार पहुंचा दिया. इसके बाद राहुल 62 रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने 20 ओवर में 212 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी.
कोहली खूब चमके
इस मैच में कोहली ने विराट पारी खेली. उनके बल्ले से लगभग 3 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शतक निकला. कोहली का ये 71वां शतक है. सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
भारत ने कोहली के शतक और राहुल के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 212 रन बनाए. कोहली ने 12 चौके और 6 छक्के मारे.
फाइनल में क्यों नहीं पहुंची टीम इंडिया?
टीम इंडिया ने सुपर 4 मुकाबले में केवल यही एक मैच जीत सकी जिसकी वजह से टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही. एशिया कप का फाइनल श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा जबकि भारत और अफगानिस्तान एशिया कप से बाहर हो चुकी हैं.
भारत और अफगानिस्तान के पास केवल तीसरे नंबर पर रहने के लिए मैच हुआ था. इन दोनों टीमों के लिए ये मैच सिर्फ 2 अंकों के लिए था जो भारत को जीत के बाद मिले इस तरह से भारत स्कोर बोर्ड में तीसरे स्थान पर पहुंचा लेकिन फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया
इंडियन फैंस एशिया कप के खिताब के लिए अपनी टीम को दावेदार मान रहे थे लेकिन ऐसा हो न सका और एक बार फिर पाकिस्तान से हार भारत को भारी पड़ी.