जयपुर. राजस्थान सरकार एक नई रोजगार योजना लेकर आई जिसका नाम है इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना. इस स्कीम में 15 दिन के अंदर 100 दिनों के लिए रोजगार देने की बात कही गई है. आइए जानते हैं कि इस योजना के तहत कैसे आवेदन किया जा सकता है?
जयपुर के आम्बेडकर भवन में योजना की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ‘इस योजना के तहत किसी भी जरूरतमंद परिवार का कोई भी व्यक्ति आमदनी बढ़ाने के लिए काम कर सकता है’.
इस योजना के तहत 18 से 60 साल तक की उम्र के लोगों के लिए 100 दिन का रोजगार मुहैया कराया जाएगा. पहले वित्त वर्ष में राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है.’
इस योजना के तहत कैसे करें अप्लाई?
- अप्लाई करने के बाद मनरेगा की तरह एक जॉब कार्ड बनेगा.
- 18 से 60 साल तक की उम्र के लोगों को जॉब कार्ड मिलेगा.
- इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन के लिए एक परिवार के सभी सदस्यों को अलग अलग रजिस्ट्रेशन कराने की ज़रूरत नहीं है, किसी एक सदस्य के नाम पर कार्ड बनेगा जिसमें परिवार के बाकी लोगों के नाम लिखे रहेंगे.
- इस स्कीम के तहत जनआधार कार्ड लेकर जाएं. ई-मित्र के जरिए ऑन-लाइन अप्लाई किया जा सकता है. किसी भी सीएससी केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते हैं जिसमें आधार कार्ड और बैंक डिटेल्स सहित अन्य जानकारी भरी जाएगी
- अप्लाई करने के किए कोई फीस नहीं लगेगी. अप्लाई करने के 15 दिनों के अंदर रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा.
- काम के पैसे सीधे जॉब कार्डधारी के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे.
- इस स्कीम के तहत पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वच्छता, संपत्ति, हेरिटेज और सेवा संबंधी कार्य कराए जाएंगे.
- राजस्थान सरकार के मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि 4 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई किया है और 2.50 लाख लोगों को जॉब कार्ड जारी किए गए हैं. इस योजना के तहत पहले दिन 40 हज़ार लोगों को रोजगार मिला है.