Bollywood: धार्मिक महाकाव्य ‘महाभारत’ पर बनेगी वेब सीरीज, जानिए किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज़?
हिंदू धर्म में रामायण और महाभारत जैसे ग्रंथों का बहुत महत्व है. बॉलीवुड में इन महाग्रंथों पर सीरियल और फिल्म बनी हैं, जो लोगों को बेहद पसंद भी आई हैं. कोरोना काल में दूरदर्शन पर इनका फिर से प्रसारण किया गया था.
वैसे तो महाभारत पर आधारित पहली बार 1965 में फिल्म बनाई गई फिर 1988 में बी.आर.चोपड़ा ने इस पर सीरियल बनाया फिर 2008 में एकता कपूर ने कहानी हमारे महाभारत की बनाया था और इसके बाद साल 2013 में स्टार प्लस पर महाभारत सीरियल प्रसारित किया गया था.
महाकाव्य पर पहले भी कई बार टीवी शो बन चुके हैं लेकिन इस पर पहली बार कोई वेब सीरीज बनने जा रही है और इसका ऑफिशियल एलान भी कर दिया गया है.
प्रोड्यूसर मधु मंटेना इस पर वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं जो कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसका पहला लुक भी शेयर किया है।
मधु मंटेना इससे पहले ‘उड़ता पंजाब’ और ‘गजनी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं. वहीं डिज्नी प्लस हॉटस्टार के कंटेंट हेड गौरव बनर्जी और ऑपरेशन की चेयरमैन रेबेक्का कैंपबेल ने इसकी घोषणा की है।
गौरव बैनर्जी ने बताया कि महाभारत की कहानी बेहद दिलचस्प है। इसमें बेहतरीन एक्शन होगा और कहानी के साथ पूरा न्याय किया जाएगा इसके लिए हमारी रायटिंग टीम लगातार मेहनत कर रही है. महाभारत वेबसीरीज का निर्माण बड़े स्तर पर किया जाएगा और वे मधु मंटेना के साथ मिलकर एक शानदार और मजबूत टीम बनाएंगे. जल्द ही किरदारों के लिए कास्टिंग शुरू की जाएगी।
महाभारत की ऑफिशियल एनाउंसमेंट D23 एक्सपो इवेंट के दौरान हुई है। धर्म और अधर्म के बीच, सत्य और असत्य के बीच सबसे बड़ा संघर्ष महाभारत में दिखाया जाता है। इस मौके पर प्रोड्युसर मधु मंटेना ने कहा कि महाभारत की कहानी और उसके हर पात्र को हर कोई जानता है। हम इस सबसे बड़ी कहानी को पर्दे पर लाने के लिए बेहद उत्साहित है।
अब देखना होगा कि महाभारत पर बन रही वेबसीरीज किसी कंट्रोवर्सी पर न पड़े, इसके लिए प्रोड्युसर, डायरेक्टर, को ध्यान रखना होगा कि तथ्यों के साथ खिलवाड़ न हो. तभी दर्शकों को ये वेबसीरीज पसंद आएगी.