Asia Cup 2022- श्रीलंका छठी बार एशिया कप का विनर बना, फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से हराया
नवेंदु शेखर झा, स्पोर्ट्स डेस्क
दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। पकिस्तान टीम ने शुरू में बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की, लेकिन फाइनल मुकाबले का दबाव पाकिस्तान टीम पर साफ तौर पर दिखा. श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से मात दे दी।
श्रीलंका ने की शानदार गेंदबाजी:
श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही 50 रन के आसपास 5 विकेट गिर गए, लेकिन भानुका राजपक्षे की 45 गेंदों में 71 रनों की शानदार पारी और वानिंदू हसारंगा की 21 गेंद में 36 रनों की महत्त्वपूर्ण पारी ने श्रीलंका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 170 रनों का स्कोर खड़ा किया।
पाकिस्तान दिखा पस्त
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। कप्तान बाबर आजम का खराब फ़ॉर्म जारी रहा और वो फिर एक बार सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए।
उसके बाद फखर जमां भी शून्य पर पवेलियन लौट गए। तीसरे विकेट के लिए रिजवान (55) और इफ्तिखार अहमद (32) के बीच अच्छी साझेदारी हुई लेकिन विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा और पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 147 रन ही बना पाई।
श्रीलंका की तरफ से प्रमोद माधुशन ने 4 ओवर में चार विकेट लिया, वहीं वानिंदू हसारंगा ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। करुणारत्ने को 2 और तिक्षणा को भी एक विकेट प्राप्त हुआ।
भानुका राजपक्षे बने प्लेयर ऑफ द मैच
श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। जब टीम संकट में थी उस समय उन्होंने धैर्य दिखाते हुए अच्छी बल्लेबाजी की और बाद में पूरी आक्रामकता के साथ पारी को समाप्त किया।
उन्होंने 45 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 71 रन की बेहतरीन पारी खेली जिससे श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने 170 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।
वानिंदू हसारंगा को पूरे टूर्नामेंट में हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। श्रीलंकन टीम की सामूहिक प्रदर्शन एशिया कप जीतने की प्रमुख वजह रही।
सुपर 4 के काबित नहीं समझी जाने वाली श्रीलंका टीम बनी एशिया कप की विनर
श्रीलंका ने फाइनल मुकाबले से पहले भी पाकिस्तान को हराया था। लेकिन फिर भी पाकिस्तान की टीम को एशिया कप का मुख्य दावेदार माना जा रहा था। इस जीत से श्रीलंका ने अपने क्रिकेट को एक बार फिर जीवित कर दिया.
आगामी टी-20 विश्व कप में अब यह टीम बड़े आत्मविश्वास के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएगी। सितारों से सजी भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार थी, लेकिन इस टीम ने सबको निराश किया।
पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसे टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। आजकल श्रीलंका में जिस तरह के हालात हैं सभी चीजें अस्त व्यस्त हैं।
आर्थिक संकट से पूरा श्रीलंका परेशान है, उस बीच से निकलकर श्रीलंका का एशिया कप विजेता बनना श्रीलंका के भविष्य के लिए सकारात्मक संदेश देता है।