एजुकेशन / करियरसाहित्यनामा
Mission Admission: डीयू में कॉमन सीट अलॉटमेंट सिस्टम पोर्टल के जरिए होंगे एडमिशन, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन ?
नई दिल्ली. देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक डीयू यानि दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सों में एडमिशन प्रॉसेस आज यानि 12 सितंबर से शुरू हो गया है.
इसके लिए कॉमन सीट अलॉटमेंट सिस्टम (CSAS) पोर्टल को लॉन्च कर दिया गया है. आइए जानते हैं कि कैसे कराएं इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन?
कैसे करें रजिस्ट्रेशन:
- अगर आप भी डीयू एडमिशन में भाग लेना चाहते हैं तो सीएसएएस (CSAS) पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
- एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.
- रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर लॉग इन करेें.
- रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को कई तरह के डॉक्यूमेट्स की आवश्यकता होगी. ऑनलाइन आवेदन से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए इन डॉक्यूमेट्स की तैयारी कर लें.
- रजिस्ट्रेशन के लिए 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, CUET स्कोरकार्ड, माइग्रेशन या ट्रांसफर सर्टीफिकेट, अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
- अगर आप रिजर्व कैटेगरी में आते हैं तो उसका सर्टिफिकेट भी रखें
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें क्योंकि ये काउंसलिंग के वक्त काम आएगा
- रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट 3 अक्टूबर 2022 है तो इससे पहले आपको एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा लेना चाहिए. इसके बाद काउंसलिंग प्रॉसेस शुरू होगा.
कब तक आएगा सीयूईटी का रिजल्ट?