फिल्म इंडस्ट्री में अजय देवगन को शानदार एक्टर और दमदार प्रोड्युसर डायरेक्टर माना जाता है. अजय देवगन अब एक मल्टीप्लेक्स चेन एनवाय सिनेमाज के मालिक भी बन गए हैं। आइए जानते हैं कि अजय देवगन ने किन किन शहरों में मल्टीप्लेक्स खोले हैं और कौन से स्टार्स मल्टीप्लेक्स चेन के मालिक हैं?
बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन ने 15 सितंबर को अजय ने अहमदाबाद में चार स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स खोला है, यहां पर हिंदी फिल्मों के अलावा हॉलीवुड की फिल्में, क्षेत्रीय फिल्में दिखाई जाएंगी. कंगना राणावत समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने अजय को इसके लिए बधाई दी है।
क्या है अजय देवगन के मल्टी प्लेक्स की खासियत?
एनवाय मल्टीप्लेक्स अहमदाबाद के मोटेरा रोड पर स्थित है. अमरकुंड में बना ये मल्टीप्लेक्स 2500 वर्गफुट में बना है. इसमें चार ऑडिटोरियम हैं। इसके अलावा एक लाउंज, लाइव किचन और मॉकटेल बार भी बनाया गया है।
मल्टीप्लेक्स में आधुनिक डॉल्बी एटमॉस स्क्रींस लगायी गयी हैं. इसमें एक बार में 320 लोग मूवी देख सकते हैं। इन चारों स्क्रींस पर 3डी फिल्में भी चलायी जा सकती हैं।
कहां कहां है एनवाय सिनेमाज ?
एनवाय सिनेमाज गुजरात के भुज और सुरेंद्र नगर में पहले से। अहमदाबाद के बाद आनंद, सूरत और राजकोट में भी मल्टीप्लेक्स खोले जाएंगे।
किसके नाम पर खोले हैं मल्टीप्लेक्स?
अजय देवगन के दो बच्चे हैं. बेटी का नाम न्यासा है और बेटे का नाम युग है. दोनों बच्चों के नामों के पहले अक्षर को मिलाकर एनवाय सिनेमाज की मल्टीप्लेक्स चेन खोला गया है जिसकी शुरुआत 2018 में की गयी थी।
कौन सी है अजय देवगन की आने वाली फिल्म ?
अजय देवगन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म ‘थैंक गॉड’ दिवाली पर रिलीज होगी। इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में अजय के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह भी हैं
थैंक गॉड में अजय चित्रगुप्त की भूमिका में हैं। इस रोल को लेकर विवाद भी हो रहा है कई जगह हिंदू संगठनों ने चित्रगुप्त को गलत तरीके से फिल्म के ट्रेलर में दिखाने पर नाराजगी दिखाई है।
कंगना ने सोशल मीडिया पर अजय देवगन की तारीफ की
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का ट्वीट शेयर किया। जिसमें कंगना ने लिखा- ‘यह सबसे अच्छा और सबसे प्रभावी फैसला है, जिसके जरिए एक सुपरस्टार अपने पैसों और पावर का इस्तेमाल कर सकता है। मल्टीप्लेक्स न केवल रोजगार पैदा करते हैं, बल्कि हमारी स्क्रीन के नंबरों को भी बढ़ाते हैं। भारत में अब तक कुल 7000 स्क्रीन हैं, वहीं चीन में 70000 से ज्यादा स्क्रीन मौजूद हैं। ऐसे में मल्टीप्लेक्स खोलने का फैसला बहुत अच्छा है। आपको बधाई हो सर’।
कौन से स्टार्स हैं मल्टीप्लेक्स चेन के मालिक?
अजय देवगन के अलावा और भी फिल्मी हस्तियां हैं जो मल्टीप्लेक्स चेंस के मालिक हैं। इनमें से जाने माने डायरेक्टर सुभाष घई हैं जो मुक्ता ए2 सिनेमाज के मालिक हैं जिसकी शुरूआत उन्होंने 2011 में की थी।
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल आशीर्वाद सिनेप्लेक्स के मालिक हैं, जो केरल के कई शहरों में है। वहीं साउथ के लोकप्रिय एक्टर महेश बाबू भी साल 2021 में थिएटर बिजनेस में उतरे।
एशियन सिनेमाज के साथ मिलकर उन्होंने एएमबी सिनेमाज की शुरुआत की थी। लाइगर से बॉलीवुड डेब्यू कर चुके विजय देवरकोंडा ने पिछले साल अपना पहला मल्टीप्लेक्स एवीडी सिनेमा तेलंगाना के महबूबनगर में शुरू किया था।
Related