टेनिस सुपर स्टार रोजर फेडरर ने किया रिटायरमेंट का एलान, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने कही ये बड़ी बात ?
नवेंदु शेखर झा
टेनिस सुपर स्टार रोजर फेडरर के संन्यास की खबर से उनके कुछ फैंस सरप्राइज हुए तो कुछ शॉक्ड भी हुए. स्विस स्टार रोजर फेडरर अगले सप्ताह लंदन में होने वाले लेवर कप में आखिरी एटीपी टूर्नामेंट खेलेंगे।
रोजर फेडरर का शानदार रहा है करियर
41 वर्षीय स्टार खिलाडी रोजर फेडरर ने 2 दशकों से भी अधिक समय तक टेनिस की दुनिया पर राज किया।
रोजर फेडरर ने जिस समय टेनिस की दुनिया में अपना कदम रखा, उस समय इस खेल में अमेरिका के महान खिलाड़ी पीट संप्रास का राज हुआ करता था, फेडरर ने 2001 के विंबलडन में पीट संप्रास को हराकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था.
विंबलडन के फाइनल में मार्क फिलिपोउसिस जैसे बड़े खिलाड़ी को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता। उसके बाद रोजर फेडरर ने अपने जीवन में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। ग्रैंड स्लैम के साथ-साथ रोजर ने टेनिस जगत के सभी टूर्नामेंटों को अपने नाम कर लिया।
दुनिया के सबसे फिट खिलाडियों में से एक रहे फेडरर को करियर के अंतिम समय में चोट ने खासा परेशान किया। उसके बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी। फेडरर ने 1526 सिंगल्स मैच अपने करियर में खेले जिसमें 1251 मैचों में उन्होंने जीत दर्ज की। वह 6 बार वर्ल्ड चैंपियन भी बने।
रोजर फेडर: नाम एक, खिताब अनेक
रोजर फेडरर ने अपने करियर में 6 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, 1 बार फ्रेंच ओपन, 5 बार यूएस ओपन और सबसे अधिक 8 बार विंबलडन का खिताब अपने नाम किया. उन्हें हरे कोर्ट का बादशाह भी कहा जाता है।
237 सप्ताह तक लगातार रोजर फेडरर टेनिस की दुनिया में नंबर एक खिलाड़ी बने रहे, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है। वह 2 फरवरी 2004 से लेकर 18 अगस्त 2008 तक पहले स्थान पर काबिज रहे।
2018 में 36 साल 320 दिन की उम्र में रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने। 2014 में रोजर फेडरर डेविस कप के भी चैंपियन बने और पांच बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने का भी रिकार्ड अपने नाम किया।
रोजर फेडरर ने 6 बार ईयर एंड चैंपियनशिप का खिताब जीता, 28 बार एटीपी मास्टर्स 1000, 24 बार एटीपी टूर 500 और 25 बार एटीपी टूर 250 का भी खिताब अपने नाम किया।
वह पहले ऐसे पुरुष खिलाड़ी बने जिनके नाम 20 ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकॉर्ड है। उनकी सर्विस, फोरहैंड, फुटवर्क और आक्रमक अंदाज टेनिस कोर्ट पर हमेशा याद किया जाएगा।
संन्यास पर सचिन, विराट समेत कई दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं
रोजर फेडरर के संन्यास के बाद उनको बधाई देने वालों की कतार लग गई। उनके कड़े प्रतिद्वंदी रहे महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच समेत कई बड़े खिलाड़ियों ने भी फेडरर को आगे की जीवन की शुभकामनाएं दी।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट करते हुए लिखा ‘आपका करियर शानदार रहा, आप एक शानदार खिलाड़ी रहे। सभी यादगार लम्हों के लिए आपका धन्यवाद’।
सचिन तेंदुलकर की तरह ही विराट कोहली ने भी उनके संन्यास पर ट्विटर पर लिखा
‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ किंग रोजर
खत्म हुआ “बिग थ्री” का दौर
इसी के साथ “बिग थ्री” का भी साथ खत्म हो गया टेनिस में पुरुषों के वर्ग में फेडरर, नडाल और जोकोविच की तिकड़ी को बिग 3 के नाम से जाना जाता है. टेनिस के क्षेत्र में इनके योगदान के लिए इनको हमेशा बड़े सम्मान से याद रखा जाएगा।