Digital India:सजग बनिए..स्वस्थ रहिए..’आभा’ कार्ड बनवाइए..इतने सारे फायदे पाइए..!!
रानी प्रियंवदा
आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट यानि आभा (ABHA) कार्ड एक तरह का डिजिटल कार्ड है जिसमें आप अपने सारे मेडिकल रिकॉर्ड सुरक्षित रख सकते हैं.
कौन बनवा सकता है आभा कार्ड?
आभा कार्ड बनवाने के लिए कोई भी अप्लाई कर सकता है. सरकार की तरफ से कई प्रकार के योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ गरीब वर्ग और जरुरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है शहरों के अलावा ग्रामीण इलाकों तक इन योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है क्योंकि गांव में रहने वाले लोगों को खासतौर पर इन योजनाओं की बेहद जरूरत होती है.
आभा कार्ड यानि आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट जिसे डिजिटल हेल्थ कार्ड भी कहा जा सकता है. इसे केन्द्र सरकार की तरफ से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत शुरू किया गया है.
इस योजना के तहत उन लोगों को फायदा मिलेगा जो लोग खासतौर पर बराबर बीमार रहते हैं और उन्हें डाक्टर के पास अपने इलाज के लिए बार-बार जाना पड़ता है.
क्या है आभा कार्ड के फायदे ?
आभा कार्ड बनने के बाद आपको 14 नंबर का आईडी नंबर मिलेगा. साथ ही इसमें एक क्यूआर कोड भी होगा, जिसे स्कैन कर आपकी मेडिकल जानकारी देखी जा सकेगी.
आभा कार्ड का फायदा ये होगा कि आपकी मेडिकल रिर्पोटस, दवाओं की पर्चियां, ब्लड ग्रुप की जानकारी, डॉक्टर आदि सबकी जानकारी इस डिजिटल कार्ड में होगी. इससे आपको पर्चियों का हर पल ध्यान नहीं रखनी पड़ेगी और इसे कहीं न भूलने का डर और न ही कहीं खोने का डर रहेगा.
इस कार्ड में आपके सारे लैब टेस्ट और रिर्पोट दर्ज होगी इस कार्ड की सहायता से आप किसी भी अस्पताल या क्लिनिक में अपनी सारी सारी मेडिकल हिस्ट्री शेयर कर सकते हैं.
इस कार्ड की सहायता से इमरजेंसी की स्थिति में डाक्टर को पुरानी मेडिकल हिस्ट्री का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. हर जगह डाक्टरों की पर्ची ले जाने का टेंशन खत्म होगा. इसमें आपके ब्लड ग्रुप से लेकर लैब टेस्ट और सभी जांच की रिर्पोट होंगी.
कैसे बनवाएं आभा कार्ड?
- सबसे पहले आप आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।ये वेबसाइट है https://healthid.ndhm.gov.in/
- वेबसाइट के होम पेज पर जाकर ‘Create ABHA Number’ पर क्लिक करें।
- होम पेज पर आप को आभा हेल्थ कार्ड बनाने के लिए दो विकल्प दिखेंगे – आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस।
- आप अपनी सुविधानुसार किसी भी एक विकल्प को चुनें और Next पर क्लिक करें।
- अगला पेज खुलने पर आप को अपने चुनाव के अनुसार आधार नंबर या फिर ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर टाइप करना होगा।
- साथ ही ‘I Agree’ और कैप्चा कोड के आगे टिक मार्क करें और NEXT पर क्लिक करें।
- अब आप के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे दर्ज करने के बाद आप को एप्लीकेशन फॉर्म में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां भरनी होंगी।
- अब आप को ‘My Account’ के सेक्शन में जाना है और अपनी फोटो अपलोड करनी है।
- इसके बाद ‘Submit’ के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आप का आभा डिजिटल हेल्थ कार्ड बन जाएगा।
- अब आप अपना आभा हेल्थ कार्ड को आसानी से प्रिंट कर सकते हैं
- किसी भी तरह की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800114477 पर संपर्क करें