दर्दनाक हादसा : झारखंड के इस शहर में बस नदी में गिरी, 7 की मौत, 22 से ज्यादा घायल
प्रीती गुप्ता
झारखंड के हजारीबाग में शनिवार को एक बस अनियंत्रित होकर पुल से लगभग 30 फीट नीचे नदी में जा गिरी. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 22 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज चल रहा है.
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर का बस से नियंत्रण खो गया जिसके कारण गिरिडीह से आ रही शिव शक्ति बस टाटीझरिया के सिवाने नदी पुल के पास अचानक से असंतुलित हो गई. इसके बाद बस पुल से बैरिकेडिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। वहीं पुलिस के मुताबिक बस की ब्रेक फेल हो जाने की बात सामने आ रही है.
बस में कुल 52 लोग यात्रा कर रहे थे। बस में सवार जितने भी लोग थे वह सभी सिख समुदाय के लोग थे मृतक और घायल गिरिडीह के बताए जा रहे हैं यह बस गिरिडीह से रांची के रातू रोड स्थित गुरुद्वारा में आयोजित धार्मिक कीर्तन में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को ले जा रही थी इसी दौरान हजारीबाग में सिवाने नदी पर यह सड़क हादसा हो गया और बस नदी में जा गिरी। ।
काफी मुश्किलों के बाद गैस कटर से बस की बॉडी काटकर शवों को बाहर निकाला गया बस के ड्राइवर की और एक बच्चे की स्थिति बेहद गंभीर है दोनों को रिम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
मौके पर तुरंत ही एंबुलेंस में पहुंचकर गंभीर रूप से घायलों को हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल में एडमिट कराया है।
आरोपों के घेरों में अस्पताल प्रशासन
मृतक के परिजन और घायलों के परिवार वालों ने प्रशासन पर कई सवाल खड़े किए हैं . परिवार वालों ने प्रशासन पर यह आरोप लगाया कि जब घायलों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में लाया गया तब वहां पर कोई व्यवस्था नहीं थी.
हॉस्पिटल में लापरवाही की गई. वहां न कोई सुपरिटेंडेंट मौजूद थे और ना ही डिप्टी सुपरिटेंडेंट अस्पताल में पहुंचे थे जिसके बाद जल्दबाजी में गंभीर रूप से घायलों को निजी अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा। परिजनों ने सरकारी अस्पताल में काम करने वालों लापरवाह डॉक्टरों और स्टाफ के लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की जिन्होंने घायलों का इलाज समय पर नहीं किया