ईरान में कोहराम- तेहरान समेत कई शहरों में ‘मॉरल पुलिसिंग’ के खिलाफ विरोध हुआ तेज, पुलिस की फायरिंग से इतने लोगों की मौत..!!
एजेंसियां
दुनिया भर में महिलाएं जागरूक हो रही हैं, अपने हक़ के लिए लड़ रही हैं. महिलाओं को भी पुरुषों के समाना आजादी हो, इसके लिए ईरान में लंबे समय से मांग चल रही है लेकिन वहां की सरकार और पुलिस महिलाओं को बंधन में रखना चाहते हैं लेकिन अब स्थिित में बदलाव आएगा क्योंकि ईरान में मॉरल पुलिसिंग का जबरदस्त विरोध हो रहा है. सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं.
ईरान में सिर न ढकने के आरोप में पुलिस ने 22 साल की माहसा अमीनी को गिरफ्तार किया था. पुलिस के टॉर्चर से वह कोमा में चली गई थी और फिर 16 सितंबर को उनकी मौत हो गई।
इसके बाद वहां की महिलाओं का गुस्सा भड़क गया। ईरान की राजधानी तेहरान समेत कई शहरों में जबरदस्त प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी महिलाओं की मांग है कि हिजाब को जबरन थोपा न जाए, इसे अनिवार्य की जगह वैकल्पिक किया जाए।
प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने की फायरिंग
प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की फायरिंग की ख़बरें भी आ रही हैं. इससे 5 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
ये प्रदर्शन ईरान के पश्चिमी हिस्से कुर्दिस्तान से शुरू हुए थे. यहां के लोग कई सालों से अलग देश की मांग भी कर रहे हैं।
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड भी ऑपरेशन में शामिल हैं।
पुलिस और सुरक्षा बल कुर्दों के लिए काम करने वाले लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक माहसा को इंसाफ नहीं मिलता, प्रदर्शन जारी रहेंगे।
सर्वोच्च धार्मिक नेता की आलोचना
ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह खामनेई हैं. कहने के लिए तो ईरान में लोकतांत्रिक व्यवस्था है इसके बावजूद सभी बड़े फैसले यही धार्मिक नेता ही लेते हैं।
प्रदर्शनकारियों ने उनकी भी आलोचना की है, उनके खिलाफ भी खूब प्रदर्शन और नारेबाजी हो रही है. इसी के बाद पुलिस ने फायरिंग की।
महिलाओं को पुरुषों का साथ मिला
देश के कई इलाकों में प्रदर्शन हो रहे हैं। महिलाओं के साथ पुरुष भी बड़ी संख्या में प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं. कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस से तीखी बहस और झड़प होने की ख़बरें हैं.
ईरान में विदेशी मीडिया पर रोक है। इसलिए यहां के लोगों की परेशानियां विदेशी मीडिया कवर नहीं कर पा रहा है।
पुलिस बेहद सख्ती कर रही है। कुर्द बहुल शहरों में बाजार भी बंद हैं. पुलिस ने अब तक 300 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. सुरक्षाबल प्रदर्शनकारियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं। घरों पर छापेमारी की जा रही है।
पुलिस ने किसी की मौत से किया इंकार
वहीं ईरान की पुलिस ने कहा है कि फायरिंग में किसी की मौत नहीं हुई है. ईरान की सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने लोगों की गिरफ्तारियां की हैं, लेकिन किसी प्रदर्शनकारी की जान नहीं गई है।
सऊदी अरब की तरह ईरान में भी है मॉरैलिटी पुलिस
मुस्लिम देशों में सऊदी अरब और ईरान में मॉरैलिटी पुलिस है। ये पुलिस पब्लिक प्लेस पर लोगों पर नजर रखती है. जो लोग इस्लाम के अनुसार व्यवहार नहीं करते और जो महिलाएं पर्दा नहीं करती उनके खिलाफ ये पुलिस सजा देती है।