अलविदा ‘गजोधर भैया’: स्टैंड अप कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव नहीं रहे, कॉमेडी से सियासत तक के सफर के बारे में जानिए
उद्देश्य मंगल
स्टैंड अप कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव पिछले 42 दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
दिल्ली के एक जिम में वर्कआउट करते वक्त राजू अचानक गिर गए. उनके सीने में दर्द हुआ वे बेहोश हो गए थे. कार्डियक अरेस्ट के बाद राजू श्रीवास्तव के दिमाग पर भी इसका असर हुआ, जिसकी वजह से उनका ब्रेन डैमेज हो गया था.
डॉक्टर्स के मुताबिक उनका ब्रेन फंक्शन नहीं कर रहा है. जब तक ब्रेन फंक्शन नहीं करता तब तक वो होश में नहीं आ सकते थे.
डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा. उनके फैंस, परिवार और डॉक्टर्स ये उम्मीद कर रहे थे कि वो स्वस्थ रूप से वापस घर लौट आएंगे, लेकिन ऐसा हो न सका और वो अब हमारे बीच नहीं रहे.
राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा और बेटी अंतरा लगातार उनके साथ आईसीयू में मौजूद थीं. लेकिन हाल ही में फिर से उन्हें तेज बुखार आया तो डॉक्टर्स ने उन्हें और उनकी बेटी को आईसीयू नहीं जाने दिया.
कोरोना से लोगों को किया जागरूक
राजू श्रीवास्तव अपने जीवन में सभी को हंसाते हुए ही नजर आए और जब वे अस्पताल में भर्ती हुए, तब भी उनके इसी अंदाज को दुनिया ने सराहा. वीडियो में वो लोगों को मस्ती-मस्ती में कोरोना कॉलर ट्यून की याद दिलाते दिख रहे थे.
राजू श्रीवास्तव ने हंसते-मुस्कुराते लोगों से कहा कि कोरोना अब तक गया नहीं है, इसलिये अभी संभल कर रहने की जरुरत है, कोरोना कॉलर ट्यून जितनी बोरिंग थी.. राजू श्रीवास्तव का वीडियो उतना ही एंटरटेनिंग बन गया.
कानपुर का नाम चमकाया
राजू श्रीवास्तव एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से एक थे, जिन्होंने हमेशा ही कानपुर जैसे शहर का नाम बढ़ाया है. कानपुर से निकलकर उन्होंने जिस तरह कॉमेडियन के रूप में अपनी पहचान बनाई, उसके लिये हर कोई उनका सम्मान करता था.
राजू श्रीवास्तव बचपन से ही कॉमेडियन बनने का ख्वाब देखते थे और बने भी…कॉमेडी के अलावा उन्होंने टीवी पर बिग बॉस और नच बलिये जैसे रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया था और दुनिया का दिल जीत लिया. उन्होंने अपने टैलेंट से कानपुर का नाम देश विदेश में चमकाया.
सियासत में भी आजमाई किस्मत
राजू श्रीवास्तव ने सियासत में भी अपनी किस्मत आजमाई. वे अपने शहर, अपने प्रदेश के विकास के प्रति अधिक समर्पित रहे. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत समाजवादी पार्टी से की और बाद में बीजेपी से जुड़कर लोगों की सेवा की. वह यूपी फिल्म बोर्ड के अध्यक्ष भी बने.
भले ही राजू श्रीवास्तव हम सभी के बीच से हमेशा हमेशा के लिए चले गए लेकिन वे अपनी फिल्मों और कॉमेडी वीडियोज के ज़रिए अपने फैंस के दिलों में हमेशा रहेंगे. अलविदा गजोधर भैया.