टेरर लिंक, ट्रेनिंग और फंडिंग के आरोप में PFI पर सबसे बड़ी कार्रवाई, NIA और ED ने 12 राज्यों में PFI के ठिकानों पर की छापेमारी, अध्यक्ष समेत 100 लोगों की गिरफ्तारी
ऐजेंसियां
NIA और ED ने 10 राज्यों में छापेमारी के दौरान पीएफआई अध्यक्ष समेत 100 से अधिक कथित संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है।
किन राज्यों में हुई छापेमारी?
NIA और ED ने तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, असम और महाराष्ट्र में छापेमारी की है.
पीएफआई पर आतंकियों की ट्रेनिंग, टेरर फंडिंग और टेरर अटैक की प्लानिंग का आरोप है. खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद इस संगठन पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है।
PFI अध्यक्ष समेत 100 संदिग्ध गिरफ्तार
NIA और ED ने छापेमारी के दौरान PFI अध्यक्ष समेत 100 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान काफी विरोध प्रदर्शन भी हुआ.
कर्नाटक के मंगलुरु में भी NIA की छापेमारी के खिलाफ PFI और SDPI के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया।
पीएफआई के नेशनल, रीजनल और लोकल लेवल के नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों और दफ्तरों पर छापेमारी की गई।
असम से 9, लखनऊ से 2 संदिग्ध हिरासत में लिए गए
असम पुलिस ने राज्य भर में पीएफआई से जुड़े 9 लोगों को हिरासत में लिया है। असम पुलिस और एनआईए ने मिलकर गुवाहाटी के हाटीगांव इलाके में सघन अभियान चलाया और 9 लोगों को हिरासत में लिया।
वहीं लखनऊ में यूपीएटीएस और एनआईए की छापेमारी में 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।