Incredible India: केंद्र सरकार ने शुरू की स्वदेश दर्शन योजना..जानिए कैसे ‘थीम बेस्ड टूरिज्म’ को मिलेगा बढ़ावा?
ऐश्वर्या जौहरी
देश-विदेश के पर्यटकों को भारत की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत से रूबरु कराने के लिए केंद्र सरकार ने भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना शुरू की है.
क्या है स्वदेश दर्शन योजना?
देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वदेश दर्शन योजना लाई गई है. पर्यटन मंत्रालय ने इस योजना को विकसित किया है. इसमें देश के पर्यटन इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित किए जाने की बात कही गई है।
थीम आधारित टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
स्वदेश दर्शन योजना सरकार की थीम आधारित योजना है। इसके अंतर्गत बौद्ध सर्किट, कृष्णा सर्किट, आध्यात्मिक सर्किट, सूफी सर्किट, तीर्थंकर सर्किट, रामायण सर्किट, हिमालयन सर्किट, कोस्टल सर्किट, डेजर्ट सर्किट, इको सर्किट, हेरिटेज सर्किट, रूलर सर्किट, ट्राइबल सर्किट, वाइल्ड सर्किट, लाइफ सर्किट, नॉर्थ ईस्ट सर्किट आदि 15 थीम वेस्ड सर्किट हैं जिनका उद्देश्य थीम पर आधारित टूरिज्म को बढ़ावा देना है।
इन चुने गए सर्किटों में स्थानीय कला व संस्कृति,हस्तशिल्प कला,स्थानीय व्यंजन आदि को बढ़ावा देकर स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है।
भारत की सभ्यता सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से एक है।अनेकता में एकता हमारी संस्कृति की खासियत है ।यही वजह है कि अनेक सांस्कृतिक समृद्ध धरोहरों एवं खूबसूरत पर्यटन स्थलों को ख़ुद में समेटे भारत देश विश्व भर के पर्यटन स्थलों में से एक है।
भारत को विश्व पटल पर पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दिलाने के लिए, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विरासत को संरक्षण प्रदान करने की जरूरत के मद्देनजर सरकार इस दिशा में सतत प्रयत्नशील है।
इसी लक्ष्य को सामने रखकर सरकार स्वदेश दर्शन योजना के जरिए देश के टूरिज्म को गति प्रदान कर रही है।
सरकार द्वारा शुरु की गई इस योजना का उद्देश्य टूरिज्म को बढ़ावा देना व विकसित करना है।इस योजना से पर्यटन को बढ़ावा तो मिलेगा ही साथ ही रोजगार के लिए नए रास्ते खुलेंगे।
देश की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विरासत के बारे में लोग ज्यादा जानेंगे।पर्यटन स्थलों की ओर पर्यटकों का आकर्षण बढ़ेगा।पर्यटन के महत्व के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी।पर्यटन स्थलों के स्थानीय लोगों की सहभागिता से वहाँ भी रोजगार के नवीन द्वार खुलेंगे।
कोरोना का पर्यटन क्षेत्र पर क़हर
कोरोना काल में अगर कोई क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ तो वह देश का पर्यटन उद्योग ही है। यही वजह है कि पर्यटन के क्षेत्र में आई मंदी को पुनः पटरी पर लाने के लिए स्वदेश दर्शन योजना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस योजना से पर्यटन के क्षेत्र में अनेक नए बदलाव किए गए हैं। लॉकडाउन के समय में जहाँ हर क्षेत्र में वर्चुअलिटी को बढ़ावा दिया गया तो वहीं वर्चुअली हेरिटेज साइट्स के दर्शनों के लिए भी ऑनलाइन की व्यवस्था कर टूरिज्म को समृद्ध बनाने की पुरजोर कोशिश की गई।