कांग्रेस में उठापटक: जयपुर में कांग्रेस के विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक…सचिन बनेंगे राजस्थान के नए ‘पॉयलट’..?
कौन बनेगा कांग्रेस का कैप्टन?
कांग्रेस पार्टी के अंदर कई दिनों से उठापटक चल रही है. कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर मंथन जारी है, पहले शशि थरूर के कांग्रेस अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की बात कही जा रही थी लेकिन अब उन्होंने मना कर दिया है ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया है.
कौन बनेगा राजस्थान का मुख्यमंत्री?
राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस में एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी है. इसके लिए अशोक गहलोत को सीएम पद को छोड़ने के लिए मना लिया गया है. वहीं आज शाम जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने वाली है जिसमें सचिन पॉयलट को सीएम के रूप में चुने जाने की संभावना है.
ऐसे में अशोक गहलोत यदि अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे तो राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा और इस सवाल का जवाब आज यानी 25 सितंबर 2022 रविवार के दिन शाम 7:00 बजे होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सामने आ जाएगा.
आज शाम को होने वाली बैठक में केंद्र के ऑब्जर्वर भी पहुंचेंगे। जो विधायकों के द्वारा तय किए गए नाम को कांग्रेस के आलाकमानो तक पहुंचाएंगे. सूत्रों के मुताबिक सचिन पॉयलट को विधायक दल का नेता चुना जाएगा इससे उनके मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो जाएगा
बीजेपी की भी है नजर..!!
भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस में होने वाले इस बदलाव पर बारीकी से नजर बनाए हुए है. बीजेपी कांग्रेस के बदले घटनाक्रम को अपने लिए फायदे का सौदा मान कर चल रही है।
बीजेपी अपनी आगे की रणनीति पर काम कर रही है । दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में एक अच्छा खासा वोट बैंक लेकर बैठे हुए हैं, लेकिन यदि वे इस समय मुख्यमंत्री नहीं रहते हैं, तो आने वाले चुनावों में भाजपा को जीतने की एक नई उम्मीद नजर आ रही है.
आने वाले कुछ दिनों में साफ हो जाएगा कि कांग्रेस का नया कैप्टन और राजस्ठान का नया पॉयलट कौन बनता है?