T-20 Match: घरेलू मैदान पर अजेय बन रही है टीम इंडिया..ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज अपने नाम किया..!!
नवेंदु शेखर झा, स्पोर्ट्स डेस्क
विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. दोनों ने 104 रनों की साझेदारी की, जिसमें सूर्यकुमार ने 36 में से 69 रन बनाए और विराट कोहली ने 48 गेंदों में 63 रन बनाकर भारत के लिए जीत की रास्ता साफ कर दिया था.
टॉस जीत कर रोहित ने चुनी गेंदबाज़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस फील्डिंग करने का निर्णय किया।
ऑस्ट्रेलिया ने युवा कैमरन ग्रीन तरफ की तूफ़ानी 21 गेंदों में 52 रनों की पारी और टीम डेविड की 27 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली इसकी बदौलत टीम इंडिया के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा।
भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने 3 विकेट लिए तो वहीं भूवी, चहल और हर्षल को भी एक एक विकेट मिला।
सूर्य की चमक और कोहली की विराट पारी :
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। केएल राहुल सस्ते में सिर्फ़ 1 और कप्तान रोहित शर्मा 17 रन बनाकर आउट हो गए।
चौथे विकेट के लिए कोहली और सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन शतकीय साझेदारी की। सूर्या ने 36 गेंदों पर 69 रनों की लाज़वाब पारी खेली जिसमे 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। वहीं विराट ने 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 48 गेंदों पर 63 रन बनाए.
कोहली ने सूर्यकुमार की तारीफ की
मैच के बाद कोहली ने सूर्यकुमार की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “सूर्या के पास यह क्षमता है कि वह किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. उन्होंने यह करके दिखाया है. इंग्लैंड में भी उन्होंने काफ़ी बढ़िया बल्लेबाज़ी की थी। पिछले छह महीने से वह कमाल की बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.”
अक्षर पटेल सीरीज में सर्वश्रेष्ठ :
चोटिल रविंद्र जडेजा की जगह भारतीय टीम में शामिल हरफनमौला अक्षर पटेल ने सीरीज में शानदार गेंदबाजी की और सर्वाधिक 8 विकेट अपने नाम किया। उनके इसी प्रदर्शन के बदौलत उनको “प्लेयर ऑफ द सीरीज” के खिताब से नवाजा गया।
लगातार पिछले 2 सीरीज से पटेल का फॉर्म बहुत ही बढ़िया रहा है और आने वाले T20 विश्व कप के लिए भारत के लिए वे शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. गेंदबाजी के साथ-साथ अक्षर पटेल ने फील्डिंग में भी अच्छी भूमिका निभाई।
पूरे सीरीज में अक्षर पटेल ने 10 ओवर में सिर्फ 63 रन देकर 8 विकेट झटके और उनके इर्द-गिर्द भी कोई गेंदबाज नजर नहीं आ सका।
भुवनेश्वर कुमार का फॉर्म टीम इंडिया के लिए लगातार चिंता का सबब बना हुआ है। आगामी विश्वकप को देखते हुए भुवनेश्वर का फॉर्म में आना महत्वपूर्ण है।