‘कबाड़ से जुगाड़’ अभियान से ‘चमक’ रहा है यूपी का ये शहर…पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में किया जिकर..!!
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने आकाशवामी यानि ऑल इंडिया रेडियो से प्रसारित अपने मन की बात शो में मेरठ नगर निगम के ‘कबाड़ से जुगाड़’ से जुड़े प्रयासों की तारीफ की.
क्या है ‘कबाड़ से जुगाड़’ योजना?
देश में हुए पहले क्रांतिकारी आंदोलन की भूमि मेरठ को चमकाने के लिए नगर निगम ने ‘कबाड़ से जुगाड़’ योजना बनाई. इसमें बेकार हो गई वस्तुओं को रिसाइकिल किया गया.
इसमें कम खर्चे में पब्लिक प्लेस को सजाने संवारने में मदद मिली। कबाड़ की चीजों का प्रयोग कर शहर को सजाया गया। गांधी आश्रम चौराहा, गढ़ रोड पर लोहे के स्क्रैप, पुराने पहियों से फाउंटेन बनाया गया है।
सर्किट हाउस चौराहे पर लाइट ट्री, पुराने बेकार ड्रमों से स्ट्रीट इंस्टलेशन, हाथ ठेली के बेकार पहियों से बैरिकेडिंग कर मिनी व्हील पार्क, जेसीबी के पुराने टायरों से डिस्प्ले वॉल, पार्कों में बैठने के लिए स्टूल मेज आदि की व्यवस्था की गई।