मिशन एडमिशन: NTA ने CUET (PG) का रिजल्ट किया घोषित, जानिए कैसे चेक करें रिजल्ट, कब से होगी काउंसलिंग?
एजुकेशन डेस्क
नई दिल्ली. NTA यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज यानि 26 सितंबर को शाम 4 बजे CUET (PG) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. सीयूईटी-पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा के लिए लगभग 3.6 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें 1.8 लाख से अधिक छात्र और 1.7 लाख छात्राएं शामिल थीं.
CUET (PG) का कैसे चेक करें RESULT?
- कैंडिडेट सबसे पहले CUET PG की ऑफिशियल वेबसाइट http://cuet.nta.nic.in अथवा http://cuet.nta.nic.in पर क्लिक करें
- होम पेज पर उपलब्ध CUET PG रिजल्ट पर जाएं
- मांगी गई अपनी सारी डिटेल्स भरें और अपना रिजल्ट देंखे
- अपनी रिजल्ट की फाइल को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें ये काउंसलिंग में काम आएगा.
- पोस्ट ग्रेजुएट के किन कोर्सेज में मिलेगा एडमिशन?
CUET-PG एंट्रेंस एग्जाम 1 सितंबर से 11 सितंबर के बीच हुआ था जबकि आंसर कीज 16 से 18 सितंबर, 2022 को जारी की गई थी.
यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने रिजल्ट के बारे में पहले ही ट्वीट कर दिया था, उन्होंने लिखा था ‘राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) भागीदार विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवश्यक सीयूईटी-पीजी परीक्षा के परिणाम 26 सितंबर (सोमवार) को शाम चार बजे तक घोषित करेगी. सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं.’
कब से शुरू होगी काउंसलिंग?
पीजी कोर्स के लिए कुल 38 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी. पीजी के कुल 18 कोर्स हैं की 1262 सीटें हैं. यूजीसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सेंट्रल यूनीवर्सिटीज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग 29 से 31 अक्टूबर के बीच शुरू हो सकती है.
NTA विश्वविद्यालयों को स्टूडेंट्स की मार्किंग डिटेल्स भेजेगा फिर संबंधित यूनीवर्सिटी एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट तैयार करेगी. उसके बाद एडमिशन के लिए काउंसलिंग होगी. छात्रों को संबंधित यूनीवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए.