‘मौत’ की भगदड़ : इंडोनेशिया के फुटबॉल ग्राउंड में उत्पाती दर्शकों के उपद्रव से मची भगदड़..176 की मौत, 200 घायल..!!
केशव झा
इंडोनेशिया में आयोजित एक फुटबॉल मैच के दौरान उत्पादी दर्शकों ने भयानक उपद्रव मचाया. इससे मची भगदड़ से 176 लोगों की जान चली गयी और 200 से ज्यादा घायल हो गए। इंडोनेशिया के कैंपजेन शहर के एक फुटबॉल स्टेडियम में दर्शक दीर्घा में खचाखच भरी भीड़ जब मैदान में उतरी तो ये मैच मौत के मंजर में कैसे बदल गया, आइए जानते हैं।
इंडोनेशिया के पूर्वी जावा के कुंजरुहान स्टेडियम में खेले जा रहे फुटबॉल मैच के दौरान दो टीमें अरेमा एफसी पर्सेबाया के बीच हमने सामने थीं। मैच में अरेमा टीम को कमजोर पड़ता देख अरेमा टीम के समर्थक बेक़ाबू होने लगे।अपनी टीम की हार को देख ये दर्शक स्टेडियम में उतरने लगे। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि कुछ लोगों ने खिलाड़ियों पर भी हमला बोल दिया।
पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले
मैच के दौरान लगातार पर्सेबोया टीम को अरेमा टीम पर भारी पड़ते देख अरेमा टीम के समर्थकों ने उपद्रव मचाना शुरू कर दिया। पुलिस ने स्टेडियम की बेक़ाबू भीड़ को देखते हुए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोल छोड़े.
पुलिस की इस कार्रवाई से उत्पाती दर्शक और भड़क गए. पुलिस और उपद्रवियों के बीच जमकर टकराव हुआ, इससे सैकड़ों लोग घायल हुए तो पुलिसकर्मियों को भी चोटें लगी।
भीड़ में मची भगदड़
जिस तरह भारत-पाकिस्तान को क्रिकेट में प्रतिद्वन्दी टीम माना जाता है. इनके बीच के मैच में आक्रामकता देखने को मिलती है वैसे ही अरेमा और पर्सेबोया टीम एक दूसरे की कट्टर प्रतिद्वंदी मानी जाती हैं.
मैच के दौरान पर्सेबोया ने 3-2 के अंतर से अरेमा टीम को हरा दिया। इसके बाद दर्शकों की खेलभावना ग़ुस्से की भावना में बदल गई. सैकड़ों दर्शक मैदान में उतरकर हंगामा करने लगे, पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो भीड़ में भगदड़ मच गई. सैकड़ों लोग भीड़ में दब गए, सांसे घुटने लगी.
इस भगदड़ में 180 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है जबकि 200 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है इससे मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.