सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का ऐलान….इस साल तक देश का सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा अमरीका समान
सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि ये राजमार्ग दिल्ली को जयपुर, चण्डीगढ, हरिद्वार, अमृतसर, मुम्बई, कटरा, श्रीनगर से और वाराणसी तथा अन्य शहरों को कोलकाता से जोडेंगे। उन्होंने कहा कि 2024 समाप्त होने के पहले 26 ग्रीन एक्सप्रैस हाइवे बन जाएंगे…इसके बाद दिल्ली से देहरादून और दिल्ली से जयपुर दो घंटे में और दिल्ली से चंडीगढ़ ढाई घंटे में पहुंचा जा सकेगा… मेरठ से दिल्ली साढ़े चार घंटे लगते थे तो अब 40 मिनट लग रहे हैं। बहुत जल्द हिन्दुस्तान का रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर अमरीका के बराबर होगा।
मूसलाधार बारिश से देश के अधिकांश बड़े छोटे शहरों की सड़कें बुरी तरह से उखड़ चुकी हैं। सड़कों पर पानी भर जाता है. जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होती. इसके लिए नगर निगम और पीडब्ल्युडी विभाग सीधे जिम्मेदार है. देश के अधिकांश इलाकों में आज भी सड़कों पर जानलेवा गडढे हैं. बारिश के मौसम में सड़कों की हालत बेहद खराब हो जाती है ऐसे में देखना होगा कि सरकार सच में सड़कों की हालत को सुधार पाती है या नहीं