New Courses: यूजीसी ने शुरू किए साइबर सिक्योरिटी से संबंधित नए कोर्सेज….जानिए सिलेवस के सारे मॉड्यूल्स..!!
नई दिल्ली. देश में 5 जी तकनीकि आ गई है. सोशल मीडिया की पहुंच लगातार बढ़ती जा रही है. एक तरफ जहां नई तकनीकि से तरक्की हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ साइबर क्राइम्स भी बढ़ते जा रहे हैं.
ऐसे में साइबर सिक्योरिटी के फील्ड में प्रोफेशनल्स की डिमांड भी बढ़ती जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए यूजीसी यानि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने साइबर सिक्योरिटी से संबंधित नए कोर्सेज शुरू किए हैं जिनकी पढ़ाई करके आप साइबर सुरक्षा के फील्ड में शानदार करियर बना सकते हैं. आइए जानते हैं इन नए कोर्सज की पूरी जानकारी.
यूजीसी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर साइबर सिक्योरिटी से संबंधित नए कोर्सेज शुरू किए हैं. इसके सिलेवस में पांच मॉड्यूल शामिल किए गए हैं.
साइबर सिक्योरिटी के कोर्सेज का उद्देश्य
इस कोर्स का उद्देश्य लोगों को साइबर सुरक्षा प्रदान करना है. आम लोगों को जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनाना है. जिस तरह से साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में हर व्यक्ति को साइबर सुरक्षा के बारे में जानना आवश्यक हो गया है.
कौन होंगे फैकल्टीज़?
यूजीसी के मुताबिक उच्च शिक्षण संस्थानों में ये नए कोर्सेज चलाए जाएंगे. अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लेवर पर साइबर सेक्योरिटी, कंप्यूटर, आईटी आदि की क्लासेज के लिए उच्च शिक्षित और अनुभवी फैकल्टी लाए जाएंगे इसके अलावा आईटी इंडस्ट्री से एक्सपर्ट्स भी बुलाए जाएंगे.
साइबर एक्सपर्ट थ्योरी के लेक्चर लेंगे और प्रैक्टिकल भी करवाएंगे. इसके अलावा ट्यूटोरियल लेने के लिए बुलाया जाएगा. समय समय पर भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र से साइबर अपराध की रोकथाम के लिए स्पेशल वर्कशॉप भी आयोजित करवाई जाएंगी
सिलेवस में किन टॉपिक्स पर होगा फोकस
इन नए कोर्सेज में आईसीटी यानि इनफॉरफेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नॉलोजी, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया का सही प्रयोग, साइबर अटैक, साइबर हाइजीन, डिजिटल पर्सनल फाइनेंस, ईमेल सुरक्षा, मोबाइल और इंटरनेट सेफ्टी और कंप्यूटर सेफ्टी जैसे कई ज़रूरी टॉपिक्स शामिल किए गए हैं.
साइबर सिक्योरिटी कोर्सेज के मॉड्युल्स:
साइबर सिक्योरिटी के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए ये मॉड्यूल पढ़ाए जाएंगे
Module 1: Introduction to cyber security
Module 2: Cyber crime and cyber law
Module 3: Social media overview and security
Module 4: E-commerce and digital payments
Module 5: Digital devices security, tools and technologies for cyber
साइबर सिक्योरिटी के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में ये मॉड्यूल शामिल हैं
Module 1: Overview of cyber security
Module 2: Cyber crimes
Module 3: Cyber law
Module 4: Data privacy and data security
Module 5: Cyber security management, compliance and governance