कोच्चि में NAVY और NCB ने मिलकर की बड़ी कार्रवाई…1200 करोड़ की 200 किलो हेरोइन पकड़ी..!!
रश्मिशंकर
कोच्चि/एजेंसियां. समंदर के रास्ते तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसना ज़रूरी है. भारतीय नैवी और एनसीबी ने मिलकर 6 विदेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 200 किलो हेरोइन जब्त की गई है जिसकी मार्केट में कीमत 1200 करोड़ रुपए बताई जा रही है, आइए जानते हैं कि ये कार्रवाई कैसे की गई?
कोच्चि के समंदुर तट से 200 किलो हेरोइन बरामद हुई है, एनसीबी और भारतीय नौसेना की संयुक्त कार्रवाई में ये हेरोइन पकड़ी गई.
संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता
पाकिस्तान अक्सर समंदर के रास्ते भारत में ड्रग्स की सप्लाई करता रहता है. सुरक्षा बल इसे रोकने की कोशिश करते हैं. इसी के तहत नैवी ने एनसीबी के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया.
200 किलोग्राम हेरोइन के साथ मछली पकड़ने वाला एक ईरानी जहाज जब्त किया गया है. जिसकी मार्केट में कीमत 1200 करोड़ रुपए से अधिक की बताई जा रही है. इस कार्रवाई में 6 विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है।
ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ एक्शन
NCB और नैवी ने कहा है कि इस तरह के संयुक्त अभियान जारी रहेंगे ताकि ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ एक्शन होता रहे. इससे पहले भी एनसीबी ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ गुजरात के जामनगर से लेकर मुंबई में सख्त कार्रवाई की है।
पाकिस्तान के नागरिक हो सकते हैं आरोपी
इस कार्रवाई के बाद एनसीबी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. एजेंसी ने लगभग 120 करोड़ रुपये मूल्य के 60 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाले मेफेड्रोन (एमडी) को भी जब्त किया है. पकड़े गए आरोपी पाकिस्तान के नागरिक हो सकते है, लेकिन जांच पूरी हो जाने के बाद इसके बारे में खुलासा किया जाएगा.
डीआरआई अधिकारियों के मुताबिक, खुफिया जानकारी के आधार पर एक यात्री को बुधवार को रोका गया. जब उसके सामान की तलाशी ली गई, तो इसमें प्रतिबंधित ड्रग्स मिला।
डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि हेरोइन को एक ट्रॉली बैग के अंदर छुपाया गया था। मामले की जांच जारी है।