NCERT Updates: 11वीं से PhD तक मिलने वाली इस स्कॉलरशिप स्कीम पर लगाई गई रोक….छात्रों में व्याप्त हुआ रोष..!!
नई दिल्ली/शिक्षा संवाददाता. देश में सबसे अधिक शिक्षा और स्वास्थ्य पर सरकारों को ध्यान देना चाहिए. गरीब छात्रों के लिए स्कॉलरशिप बहुत मदद करती है लेकिन एक बहुत ही लोकप्रिय स्कॉलरशिप बंद होने से छात्रों में रोष व्याप्त है. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद यानि एनसीईआरटी ने अगले आदेश तक राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा योजना (एनटीएसई) पर रोक लगा दी है. आइए जानते हैं कि इस स्कॉलरशिप को क्यों बंद किया गया?
एनसीआरटी ने एक ऑफिशियल नोटिस जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि ‘राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित योजना है. इस योजना को 31 मार्च 2021 तक स्वीकृति दी गई थी. अगले आदेश तक इस योजना पर रोक लगाई जाती है’’
स्कॉलरशिप पर क्यों लगी रोक?
एनसीईआरटी के मुताबिक, शिक्षा मंत्रालय इस योजना पर नए सिरे से मंथन कर रहा है. योजना के वर्तमान स्वरूप में भविष्य की ज़रूरत के मुताबिक बदलाव करने के लिए समीक्षा की जरूरत है इसके लिए एनटीएसई परीक्षा को नए सिरे से प्रस्तुत किया जाएगा ताकि नई शिक्षा नीति के मुताबिक ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इस स्कीम का फायदा पहुंचाया जा सके.
इसके अलावा इस स्कॉलरशिप की धनराशि बढ़ाने की बात भी कही जा रही है. ये सारे बदलाव कब तक होंगे इसके बारे में कोई समयसीमा नहीं बताई गई है.
11 भारतीय भाषाओं में होती थी परीक्षा
यह परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी सहित 11 दूसरी भारतीय भाषाओं में देशभर में कराई जाती है. इस योजना के तहत विज्ञान तथा सामाजिक विषय की पढ़ाई कर रहे छात्रों को पीएचडी लेवल तक स्कॉलरशिप दी जाती है.
इसमें चयनित छात्रों को 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को हर महीने 1,250 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाती है जबकि ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पर हर महीने 2,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है.
छात्रों में रोष
इस लोकप्रिय स्कॉलरशिप पर रोक लगाए जाने से छात्रों में नाराजगी है. छात्रों का कहना है कि सरकार अगर इस स्कीम की समीक्षा कर रही है तो उसकी कोई समय सीमा बताए कि कब तक समीक्षा पूरी हो जाएगी और कब से नए तरीके से इस स्कॉलरशिप स्कीम को लागू किया जाएगा.