इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से की बराबर…दिल्ली में होगा फाइनल खिताबी मुकाबला
नवेंदु शेखर झा, स्पोर्ट्स डेस्क
रांची. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से साउथ अफ्रीका को हरा दिया और इस तरह से सीरीज 1-1 से बराबर कर लिया. दोनों टीमों के बीच अब फाइनल मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस
रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 278 रन बनाए.
एडन मार्क्रम ने सबसे अधिक 79 रन बनाए जबकि हेड्रिस्क्न ने 74 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में एक मेडन और सिर्फ 38 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
श्रेयस और ईशान की शानदार बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही. कप्तान शिखर धवन सिर्फ 13 और गिल 28 रन पर आउट हो गए। तीसरे विकेट के लिए ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन 161 रनों की साझेदारी की. इस तरह से टीम की मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
दिल्ली में होगा फाइनल मैच :
11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच सीरीज का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीम अपने प्लेइंग इलेवन में जरूर बदलाव करना चाहेगी। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा।