Happy Birthday Big B: 12 फ्लॉप फिल्मों के बाद अमिताभ बच्चन 22 फिल्मों में बने ‘विजय’…जानिए असफलता से सफलता का सफर कैसे किया तय..?
अक्सर 60 या 65 वर्ष में लोग रिटायर हो जाते हैं लेकिन अमिताभ बच्चन 80 साल की उम्र में भी काम कर रहे हैं. इससे उनका स्टारडम और बढ़ता चला जा रहा है.
एंग्री यंगमैन की बनी पहचान
अमिताभ बच्चन की इमेज जंजीर फिल्म के बाद एंग्री यंग मैन की बनी. वैसे तो उनकी पहली फिल्म 1969 में आई थी जिसका नाम था सात हिंदुस्तानी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी इसके बाद उनके संघर्ष का रास्ता और पथरीला हो गया.
इसके बाद साल 1973 में आई फिल्म जंजीर से उनकी किस्मत पलट गई. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और अमिताभ बच्चन की एंग्री यंग मैन इमेज सभी को पसंद आई. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
बिग बी कि हिट फिल्मों में जंजीर, दीवार, शोले, आनंद जैसी कई फिल्में हैं जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुईं पर हमेशा से उनके लिए वक्त एक जैसा नहीं था.
12 फिल्में हुई फ्लॉप होने से हुए निराश
अमिताभ बच्चन के करियर में एक ऐसा दौर भी आया जब उनकी लगातार 12 फिल्में पिट गईं इससे वे बेहद निराश हुए थे.
एक तरफ उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल हो रही थीं तो दूसरी तरफ पर्दे पर उनके साथ काम करने के लिए कोई हीरोइन तैयार नहीं हो रही थी.
इसके बाद अमिताभ बच्चन इलाहाबाद वापस जाने की प्लानिंग करने लगे थे लेकिन जंजीर के हिट होने के बाद उनकी किस्मत पलट गई और फिल वे सफल होते चले गए.
विजयी भव: 22 फिल्मों बिग बी का नाम था ‘विजय’
बिग बी के डूबते करियर को ‘जंजीर’ ने संभाला. इस फिल्म से उन्होंने सफलता का स्वाद चखा. इस फिल्म में उनके किरदार का नाम विजय था और इस किरदार को इतना पसंद किया गया कि 22 फिल्मों में एक्टर ने अपना नाम विजय ही रखा था.
इनमें जंजीर के अलावा त्रिशूल, डॉन, द ग्रेट गैम्बलर, रोटी कपड़ा और मकान, हेरा-फेरी, शान, शक्ति, आखिरी रास्ता, काला पत्थर, दो और दो पांच, दोस्ताना, अकेला, आंखें, रण, शहंशाह, अग्निपथ सहित 22 फिल्में हैं.
कर्ज में डूब गई उनकी कंपनी
अमित जी का करियर अच्छा चल रहा था लेकिन किस्मत ने एक बार फिर पलटी मारी उन्होंने अपने नाम से 1999 में कंपनी बनाई थी जिसका नाम था अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABCL).
इस कंपनी ने बंगलोर में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन भी किया था. ये कंपनी प्रोडक्शन, डिस्ट्रिब्यूशन और इवेंट मैनेजमेंट में बुरी तरह से डूब गई थी. एक तरीके से बिग बी की ये कंपनी फेल हो गई थी. बिग बी पर करीब 90 करोड़ रुपए का कर्ज हो गया था.
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने यश चोपड़ा से काम मांगा तब उनको मोहब्बतें फिल्म मिली और कुछ दिनों बाद केबीसी शो मिला तब कहीं जाकर अमिताभ बच्चन संभल पाए और इसके बाद उनकी बैक टु बैक फिल्में आईं, टीवी में विज्ञापन मिले और इस तरह से वे सफलता के सफर पर आज भी चल रहे हैं.
यंगतरंग न्यूज की तरफ से अमिताभ बच्चन को जन्म दिन की ढेरों शुभकामनाएं.