हरिद्वार: सीएम धामी की रणनीति आई काम….पंचायत चुनाव में बीजेपी को मिला जीत का इनाम
नवेंदु शेखर झा
मिशन-2024 से पहले हरिद्वार जिले ने भाजपा को खिलखिलाने का अवसर दे दिया. सात माह पहले हरिद्वार में विधानसभा चुनाव में खट्टे अनुभव से गुजरने के बाद CM धामी के नेतृत्व में भाजपा ने जबर्दस्त वापसी की है.
बीजेपी को पंचायत चुनावों में मिली भारी जीत
बीजेपी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. वहां पहली बार जिला पंचायत से लेकर सभी छह क्षेत्र पंचायतों में भाजपा ने परचम लहराकर विरोधियों को चारों खाने चित कर दिया.
इस बारे में राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा ने कुशल रणनीति और एकजुटता से ऐतिहासिक जीत हासिल की है.
काम आई धामी की रणनीति
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूसरी पारी में यह पहला बड़ा चुनाव था, जिसमें भाजपा ने जोरदार सफलता हासिल की. इससे उत्साहित भाजपा का कहना है कि हरिद्वार के जनादेश का साफ संदेश यही है कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में राज्य में पार्टी हैट्रिक बनाने जा रही है.
उत्तराखंड में भाजपा वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से लेकर अब तक के सभी चुनावों में अजेय बनी हुई है. वर्ष 2014 में उसने राज्य में लोकसभा की पांचों सीटें जीती तो वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया.
पार्टी की मेहनत रंग लाई और पहली बार हरिद्वार जिला पंचायत में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष और सभी ब्लाकों में प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उपप्रमुख पदों पर जीत हासिल की.
भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बने हरिद्वार पंचायत चुनाव के माध्यम से पार्टी इस जिले में मिशन-2024 की तैयारियों को भी परखना चाहती थी.
चुनाव के परिणाम आने और बाद में जिस तरह से निर्दलीय नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने भाजपा के प्रति भरोसा जताया, उससे पार्टी खासी उत्साहित है.
असल में, पार्टी ने मिशन-2024 को ध्यान में रखते हुए प्रदेश संगठन में बदलाव किया था. ऐसे में नए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कौशल की परीक्षा इस चुनाव में होनी थी, जिसमें वे सफल रहे हैं.
हरिद्वार में भाजपा की इस अभूतपूर्व विजय के बाद मुख्यमंत्री आज सुबह से ही ट्विटर पर #HaridwarBoleDhami के नाम से लगातार ट्रेंड भी कर रहे हैं.