हिमाचल चुनाव- पिछले 10 दिनों में पीएम मोदी का दूसरा हिमाचल दौरा…ऊना-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को किया रवाना…डबल इंजन सरकार की बताई ये खूबियां..!!
एजेंसी.
हिमाचल प्रदेश दौर पर गए पीएम मोदी ने कहा कि देश को चौथी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल गई है. इस ट्रेन से हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, यात्रा आसान होगी और समय भी कम लगेगा।
मोदी का कार्यक्रम
पीएम मोदी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) ऊना का उद्घाटन किया. उन्होंने ही इस संस्थान की आधारशि 2017 में रखी थी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये संस्थान हिमाचल के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात है. इससे हिमाचल में शिक्षा का स्तर और अधिक मजबूत बनेगा.
‘विपक्ष पर साधा निशाना’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हिमाचल प्रदेश में पिछले 10 दिनों के अंदर ये दूसरा दौरा है. पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल को संसद की सीटों के आधार पर आंका गया, हिमाचल को इसीलिए महत्व नहीं दिया गया. विकास की गति को रोका गया जबकि हमारी सरकार ने विकास की गति को तेज किया.
‘डबल इंजन की सरकार के फायदे’
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार कई लाभ हैं। केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर जब काम करती है तब विकास की गति तेज होती है. इसलिए डबल इंजन की सरकार में डबल डिवलेपमेंट होता है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार हर क्षेत्र में हमारी सरकार आम लोगों के हित में काम कर रही है.
बा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ किया और 2 इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखी. इन परियोजनाओं से सालाना 270 मिलियन यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन होगा.
राज्य सरकार को इससे 110 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व प्राप्त होगा.
क्या है वंदेभारत ट्रेन का शिड्यूल?
वंदे भारत सीरिज की ये चौथी ट्रेन है. नई दिल्ली से सुबह 5.50 बजे रवाना होगी और सुबह 11.05 बजे अंब अंदौरा पहुंचेगी।
वापसी में अंब अंदौरा से यह दोपहर एक बजे रवाना होगी और शाम 6.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज अंबाला, चंडीगढ़, नंगल डैम और ऊना में है।
नई दिल्ली- अंदौरा रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में जनरल श्रेणी के लिए 245 रुपये, थ्री टियर में 600 रुपये, टू टियर का 950 रुप और फर्स्ट क्लास के लिए 1585 रुपये किराया लिया जाएगा।
देश में चलने वाली ये चौथी वंदे भारत ट्रेन है. पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी रूट पर शुरू हुई थी।
इसके बाद नई दिल्ली से कटरा (वैष्णो देवी) के बीच दूसरी वंदे भारत ट्रेन चलाई गई। ये देश की पहली ट्रेन है जिसमें सिर्फ शाकाहारी भोजन मिलता है.
हाल ही में पीएम मोदी ने गांधीनगर से तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। ये ट्रेन गांधीनगर से मुंबई रूट पर चलती है।