IIMC Admission: देश के बेस्ट मीडिया ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन लीजिए…काउंसलिंग/मेरिट लिस्ट के बारे में जानिए
नई दिल्ली. शिक्षा संवाददाता
इंजीनियरिंग में करियर बनाने वाले छात्रों का सपना IIT होता है, तो मैनेजमेंट में जाने वालों के लिए IIM..उसी तरह से मीडिया में सफलता का सपना देखने वाले छात्र IIMC में पढ़ना चाहते हैं. सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत देश का सबसे प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान ‘भारतीय जनसंचार संस्थान’ (IIMC) आता है. इसके पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेज के लिए एडमिशन का प्रॉसेस शुरू हो चुका है आइए जानते हैं कब होगी काउंसलिंग और कब आएगी मेरिट लिस्ट?
मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. आप निस्पक्ष और निडर पत्रकार बनकर इस स्तंभ को मजबूती प्रदान कर सकते हैं साथ ही देश की आम जनता की आवाज भी बन सकते हैं. इस समय देश की मुख्यधारा की मीडिया में जितने लोग भी सीनियर या सुपर सीनियर पोजीशंस पर हैं उनमें से ज्यादातर लोगों ने आईआईएमसी यानि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता की पढ़ाई की है.
क्या है काउंसलिंग का प्रॉसेस?
IIMC में ऑल इंडिया लेवल पर एंट्रेस टेस्ट CUCET के माध्यम से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि NTA ने कराई थी. एंट्रेस टेस्ट का रिजल्ट आ चुका है. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऑन-लाइन काउंसलिंग शुरू हो गई है।
ई-काउंसलिंग के लिए विद्यार्थी https://iimc.admissions.nic.in/ पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 1,000 रुपये का शुल्क ऑनलाइन जमा कराना होगा।
कब आएगी मेरिट लिस्ट?
आईआईएमसी के डीन (एकैडमिक) और एडमिशन इंचार्ज प्रो. गोविंद सिंह ने बताया कि इस वर्ष कॉमन यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी पीजी) 2022 के माध्यम से विद्यार्थियों को एडमिशन दिया जा रहा है।
हिंदी पत्रकारिता, अंग्रेजी पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क, रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को ई-काउंसलिंग में हिस्सा लेना होगा।
उन्होंने बताया कि PG डिप्लोमा कोर्सेज के सत्र 2022-23 में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 17 अक्टूबर को घोषित की जाएगी।
दूसरी मेरिट लिस्ट 22 अक्टूबर एवं तीसरी लिस्ट 26 अक्टूबर को घोषित की जाएगी। एक नवंबर 2022 से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा।
ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशयल वेबसाइट http://iimc.nic.in/index.aspx पर क्लिक करें