बिग बॉस के मेकर्स ऐसे सेलिब्रिटीज को करते हैं कॉन्टैक्ट…जो इन नियम शर्तों वाले 120 पेज का साइन कर सकें कॉन्ट्रैक्ट..!!
ऐश्वर्या जौहरी, एंटरटेनमेंट डेस्क
मुंबई. बिग बॉस के फैन्स साल भर बिग बॉस के नए सीजन के आने का इंतजार करते हैं। इसलिए अब फैंस बिग बॉस 16 को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस सीजन 16 शुरू हो चुका है और अब्दु रोज़िक,टीना दत्ता,निमृत कौर अहलूवालिया,साजिद खान जैसे कई सेलेब्स बिग बॉस के घर में एंट्री कर चुके हैं।
बिग बॉस हाउस में रहते हुए सेलेब्स क्या करते हैं और क्या नहीं ये आप केवल टीवी पर ही देख सकते हैं।
कॉन्ट्रैक्ट की प्रमुख शर्तें
- शो में शामिल होने को लेकर प्रतियोगी अपने नाम की पुष्टि नहीं कर सकते
आपको क्या लगता है कि आखिरी मिनट तक किसी को भी बिग बॉस के कंफर्म किए गए कंटेस्टेंट्स के नाम क्यों नहीं पता होते? ऐसा इसलिए क्योंकि क्लॉज कहता है कि कंटेस्टेंट यह नहीं बता सकते कि घर में प्रवेश करने से पहले उन्हें कंफर्म कर दिया गया है। अगर वे ऐसा करते हैं तो उन्हें कोई पैसा नहीं मिलेगा.
2- मीडिया से दूरी…है बहुत ज़रूरी
शो में जाने से पहले और निकलने के बाद मीडिया में कुछ समय तक इंटरव्यू देना मना होता है नहीं तो कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है
3 शो से एलिमिनेट होते ही नहीं मिलेगा पैसा
प्रतियोगियों को जो पुरस्कार राशि मिलेगी. उसमें से सरकारी नियम के अनुसार टैक्स काटा जाएगा. कंटेस्टेंट्स ने शो से जितनी कमाई की है, वह एलिमिनेट होते ही उनके अकाउंट में नहीं आती है। इसके पीछे पूरा प्रॉसेसे है जिसमें कुछ समय लग सकता है. इस राशि में भी टैक्स काटने के बाद ही उन्हें पैसा मिलता है।
4-फिटनेस सर्टिफिकेट देना है जरूरी-
बिग बॉस शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स को फिटनेस सर्टिफिकेट देना आवश्यक होता है।अगर किसी कंटेस्टेंट की कोई मेडिकल कंडीशन है तो उन्हें शो के मेकर्स को पहले ही इसकी जानकारी देनी होगी।
उन्हें केवल डॉक्टर के पर्चे के आधार पर दवाएँ ले जाने की अनुमति है। सभी प्रतियोगियों को फिटनेस प्रमाण पत्र देना भी आवश्यक है
5. पूरी तरह से प्रतिबंधित है हिंसा
बिग बॉस शो में किसी भी तरह की हिंसा नहीं करनी है. किसी भी तरह का फिजिकल वायलेंस सख्त वर्जित है।
अगर कोई इस नियम को तोड़ता है तो उसे शो से बाहर कर दिया जाता है। अब तक ऐसा कई बार देखने को मिल चुका है। प्रतियोगियों को किसी भी नुकीली वस्तु का उपयोग करने की भी मना है।
6. अपनी मर्जी से नहीं छोड़ सकते शो
कॉन्ट्रेक्ट में यह भी लिखा होता है कि कोई भी कंटेस्टेंट अपनी मर्जी से शो नहीं छोड़ सकता है कंटेस्टेंट को जब तक मेकर्स चाहें बिग बॉस के घर में रहना होगा। अगर कोई इस नियम को तोड़ता है तो उसे चैनल को 2 करोड़ रुपये का जुर्माना भरना पड़ता है।
इस कॉन्ट्रैक्ट का सीधा सा मतलब है कि प्रतियोगी चैनल के साथ एक समझौता कर रहे हैं। कंटेस्टेंट को जितने दिन का कांट्रेक्ट है उतने दिनों तक चैनल के लिए काम करना होता है। इसमें प्रोमो शूट और प्रमोशन भी शामिल हैं।
(लेख में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स भी आधारित है, YT न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता )