कांग्रेस को 24 साल बाद मिला गैर नेहरु-गांधी परिवार का अध्यक्ष…मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नये कर्ता-धर्ता..पर क्या बदल पाएंगे कांग्रेस की दशा और दिशा ?
नई दिल्ली. देश की सबसे सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल गया है. 24 साल में पहली बार कोई गैर गांधी-नेहरू परिवार का नेता कांग्रेस का प्रेसीडेंट बना है. अध्यक्ष पद के लिए पार्टी वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर में मुकाबला था जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे को जीत मिली है.
आईएनसी यानि इंडियन नेशनल कांग्रेस, देश की सबसे पुरानी पार्टी है. लंबे समय तक इस पार्टी के अध्यक्ष ऐसे नेता रहे जो गांधी-नेहरू परिवार से संबध रखते थे वहीं अब 24 साल के लंबे इंतजार के बाद एक ऐसा नेता पार्टी का प्रेसीडेंट बना है जो गांधी-नेहरू परिवार से बाहर का है.
खड़गे को भारी मतो से मिली जीत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 वोटों से जीत मिली. वहीं शशि थरूर को करीब 1072 वोट मिले. चुनाव में 416 वोट खारिज भी किए गए.
इस तरह से देखा जाए तो कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में उम्मीदवार रहे शशि थरूर की भारी मतों से हार हुई है और खड़गे की भारी मतों से जीता हुई है. खड़गे से पहले सीताराम केसरी कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे जो नेहरू-गांधी परिवार से नहीं थे.