एजुकेशन / करियरदेशसाहित्यनामा
रोज़गार मेला: PM ने बेरोजगार युवाओं को दिया दिवाली का उपहार..75 हज़ार युवाओं को मिला रोजगार..10 लाख जॉब पाने को रहें तैयार
ऐजेंसियां
देश में रोजगार के सबसे बड़े मेले की शुरुआत हो गई है. इस अभियान की शुरुआत पीएम मोदी ने ऑन-लाइन तरीके से की. उन्होंने 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा और कहा कि जब युवा आत्मनिर्भर होंगे तो देश भी आत्मनिर्भर बनेगा।
अगले 18 महीने में भरे जाएंगे सभी खादी पद
केंद्र सरकार ने इस रोजगार मेले के तहत 18 महीने के अंदर सभी खाली पदों को भरने की योजना बनाई है। इसके लिए केंद्र के सभी विभागों पर ज़ोर-शोर से काम चल रहा है.
रोजगार मेले के तहत देशभर से चयनित युवाओं को भारत सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में जॉब दी जाएगी।
किन पदों में मिलेगी सरकारी नौकरी?