अच्छी ख़बर: सरकार हजारों रुपए देकर आपको करने वाली है मालामाल…बस इस नंबर पर दीजिए मिस्ड कॉल..!!
सुज़ैन ख़ान
कुछ समय पहले केंद्र सरकार ने पीएफ अकाउंट पर 8.1 फ़ीसदी ब्याज देने का ऐलान किया था, फिर भी ये 8.5 फ़ीसदी ब्याज से काफी कम है. जिसका जितना ब्याज बनता है, उतने पैसे उन लोगों के अकाउंट में भेजा जाएगा जिनका पीएफ नियमित तौर पर कटता रहा है.
किस हिसाब से मिलेंगे पैसे?
आपके मन में सवाल होगा कि किस हिसाब से अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होगा तो इसे आप इस तरह से समझ सकते हैं. मान लीजिए आपके पीएफ अकाउंट में पहले से ही 10 लाख रुपया जमा है तो ब्याज 8.1 प्रतिशत के मुताबिक़ आपके खाते में 81,000 रुपये ट्रांसफर होंगे.
इसी तरह से अगर आपके अकाउंट में 9 लाख रुपया जमा है तो आपके खाते में 72,000 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इसी तरह से आप कलकुलेट कर सकते हैं.
इस नंबर पर फोन करके लीजिए पैसों की जानकारी?
अकाउंट में पैसे की जानकारी के लिए आपको पीएफ ऑफिस के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं है. आप घर बैठे ही पैसों का आसानी से पता कर सकते हैं.
बस आपको घर बैठे एक मिस कॉल करना है जिससे आपको PF बैलेंस दिख जाएगा परंतु मिस्ड कॉल करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा.
ये नंबर है 011 22901406. जब आप इस नंबर पर मिस्ड कॉल करेंगे तो यह अपने आप ही कट जाएगा और आपको बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
EPF बैलेंस जानने के लिए मिस्ड कॉल दीजिए. मिस्ड कॉल के लिए इंटरनेट वाले स्मार्ट फोन की भी ज़रूरत नहीं है. आप नॉर्मल फोन से भी मिस्ड कॉल दे सकते हैं. यह सबसे अच्छा तरीका है.
पीएफ में पैसा जमा कराने के लिए एक धन राशि पहले से ही फिक्सड है. कर्मचारी और कंपनी को हर महीने बैसिक सैलरी और डीए (यदि है तो) का 12 फीसदी देना होता है. 12 फीसदी का 8.33% राशि ईपीएफ किटी में जाती है. वहीं, 3.67 फीसदी हिस्सा ईपीएफ में जमा होता है.
वहीं वर्तमान में ब्याज की धनराशि 8.1 फीसदी है, इसी के मुताबिक आपको ब्याज के पैसे आपके अकाउंट में भेजे जाएंगे. 15 नवंबर तक पीएफ के ब्याज के पैसे सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की उम्मीद की जा रही है.