यहां पर हर महीने केवल 2 हज़ार रुपए इन्वेस्ट करें, इतने समय बाद 1 करोड़ रुपए से ज्यादा पाएं..!!
Aishwarya Johari, Business Desk
कहते हैं कि आज की बचत कल का सहारा होती है, हर कोई अपनी जिंदगी में इतने पैसे कमाना चाहता है कि जीवन अच्छे से जिया जा सके। महंगाई के इस दौर में पैसे बचाना मुश्किल होता जा रहा है।
हर किसी व्यक्ति का यानि हम सबका एक सपना होता है एक कार, सपनों का घर, गैजेट्स आदि खरीदने का ,यह सपना सच हो सकता है अगर हमारे पास एक मजबूत वित्तीय योजना हो। इनमें सबसे अच्छे विकल्पों में से एक एसआईपी (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के माध्यम से म्यूचुअल फंड में निवेश करना शुरू करना है। तो
एसआईपी क्या है?
म्यूचुअल फंड बाजार में एसआईपी काफी लोकप्रिय हो रहा है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप म्यूचुअल फंड निवेश के क्षेत्र में नए हैं या पुराने , इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि आपने पहले ही एसआईपी के बारे में सुना होगा।
एसआईपी यानि सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान एक ऐसा प्लान है जिसके माध्यम से कोई व्यक्ति किसी म्यूचुअल फंड में नियमित अंतरालों पर (मासिक/तिमाही) एक छोटी सी रकम निवेश कर सकता है।
एसआईपी निवेश की अवधि के दौरान आपके निवेश की लागत का औसतीकरण करता है तथा आप अपनी सुविधाजनक राशि तथा निवेश बारंबारता चुन सकते हैं।
एसआईपी कैसे काम करता है?
हर महीने/तिमाही में एक निश्चित राशि (एसआईपी के शुरू में निवेशक द्वारा तय की गयी) को निवेशक के बैंक अकाउंट से काटा जाता है और म्युचुअल फंड की चुनी हुई स्कीम में उसका निवेश किया जाता है।
जब भी किसी राशि का निवेश किया जाता है, स्कीम के यूनिट्स (एनएवी के अनुसार) निवेशक को आबंटित किए जाते हैं.
आपकी निवेश राशि को समान किश्तों में विभाजित किए जाने के कारण आपका निवेश मार्किट के उतार-चढ़ावों का औसत होता है और उससे आपके निवेश की लागत का औसतीकरण होता है।
निवेशक जब चाहे यूनिट्स को रिडीम (नकदीकरण) कर सकता है या दूसरी स्कीम में स्विच आउट कर सकता है।
एसआईपी (SIP) शुरू करने के लिए कितनी रकम चाहिए?
आप किसी म्युचुअल फंड स्कीम में एसआईपी सिर्फ 500 रूपये महीने की रकम से भी शुरू कर सकते हैं।
एसआईपी के फायदे
1.आप हर महीने रु.500 जितनी एक छोटी सी एसआईपी शुरू कर सकते हैं।निवेश के लिए आप मासिक या तिमाही बारंबारता चुन सकते हैं।कुछ म्यूचुअल फंड्स दैनिक एसआईपी की सुविधा भी प्रदान करते हैं।
2.आप छोटी राशियों में नियमित रूप से लम्बी अवधि के लिए निवेश करके अपने आर्थिक लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं।
3.एसआईपी आपको मार्किट में निवेश करने के सही समय का इंतजार करने की दुविधा से छुटकारा दिलाती है।
4.एसआईपी नियमित अवधियों पर एक निश्चित राशि का निवेश कराते हुए आपको एक आर्थिक अनुशासन की राह पर ले जाती है।आप जल्दी शुरुआत करके एक छोटी सी रकम का निवेश करके भी वक़्त के साथ एक अच्छी-खासी पूँजी बना सकते हैं जिससे आप अपने आर्थिक लक्ष्यों को पा सकते हैं।
-5 हजार पर कितना मिलेगा रिटर्न
अगर कोई व्यक्ति हर महीने 5,000 रुपये का निवेश करता है तो 20 साल में उसे 66.35 लाख रुपये मिलेंगे।
5 हजार रुपये प्रति महीने के हिसाब से वह व्यक्ति 12 लाख रुपये जमा करेगा। अगर इस राशि पर 8 परसेंट के हिसाब से रिटर्न मिलता है तो 28.53 लाख रुपये अंत में मिलेंगे। अगर 12 फीसदी के हिसाब से जोड़ें तो कुल रिटर्न 45.99 लाख का होगा। 15 फीसदी के हिसाब से रिटर्न जोड़ें तो 20 साल में 66.35 लाख रुपये मिलेंगे।
-10 हजार रुपये पर कितना रिटर्न
अगर आप हर महीने SIP में 10 हजार रुपये 20 साल के तक जमा करें तो अंत में 1.32 करोड़ रुपये की कमाई हो सकती है।परसेंटेज के हिसाब से देखें तो 10 हजार रुपये 8 फीसदी की दर से 20 साल में 57.26 लाख रुपये का रिटर्न देगा।अगर रिटर्न 12 परसेंट की दर से देखें तो यह 91.98 लाख रुपये होंगे।
अंत में अगर 15 फीसदी के हिसाब से रिटर्न देखें तो 10 रुपये की डिपॉजिट 1.32 करोड़ रुपये देगी।पूरे 20 साल में प्रति महीने 10 हजार की जमा राशि 24 लाख रुपये जुटाएगी जिस पर आपको SIP का लाभ मिलेगा।
25 हजार जमा पर कितना रिटर्न
अब मान लें आप हर महीने 25 हजार रुपये 20 साल तक जमा करते हैं इस पूरी अवधि में आप 60 लाख रुपये जोड़ लेंगे।SIP में जमा यह राशि अगर 8 फीसदी का रिटर्न देती है तो आपको 1.43 करोड़ रुपये मिलेंगे।यही रिटर्न अगर 12 परसेंट के लिहाज से देखें तो कुल रकम 2.30 करोड़ रुपये होगी। आपकी 60 लाख रुपये की जमा राशि अगर 15 फीसदी की दर से रिटर्न देती है तो 20 साल बाद 3.32 करोड़ रुपये मिलेंगे।
आइए जानते हैं कि अगर 30 साल की उम्र में केवल 2 हज़ार रुपए भी हर महीने SIP में लंबे समय तक इन्वेस्ट किया जाए तो करोड़पति कैसे बन सक
अगर आप भविष्य में अच्छे खासे पैसा बनाना चाहते हैं चाहते हैं तो अभी से उसकी तैयारी शुरू कर दें.
SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान. इसके तहत एक निश्चित धनराशि हर महीने जमा कर सकते हैं। 20 या 30 वर्ष की आयु में आप 2 हजार रुपए भी हर महीने जमा करेंगे तो 60 साल की उम्र में आपके पास 1 करोड़ रुपए से ज्यादा होंगे।
ये होगा SIP से मिलने वाले कम्पाउंडिंग इंटरेस्ट से । दरअसल SIP का सबसे बड़ा फायदा कम्पाउंडिंग का होता है. आप जितना लंबे समय तक निवेश करेंगे, रिटर्न भी उतना ज्यादा मिलेगा.
इसे उदाहरण से समझते हैं, SIP में सालाना ऐवरेज रिटर्न 10 से 12 फीसदी होता है। अगर तीन अलग-अलग उम्र के व्यक्ति 2000-2000 रुपए की SIP शुरू करते हैं तो 60 साल बाद आपको 1 करोड़ रुपए से ज्यादा मिलेगा।
मान लीजिए 20 साल का एक युवक 2000 रुपए की एसआईपी शुरू करता है. 60 साल की उम्र में उसे कुल 2.4 करोड़ की राशि मिलेगी. उसका कुल निवेश महज 9.6 लाख रुपए का होगा. यह रिटर्न करीब 25 गुना होगा.
वहीं यदि 30 साल का कोई व्यक्ति इतने ही पैसे यानी 2000 रुपए की एसआईपी में लगाता है तो 60 साल के बाद उसे कुल 70.6 लाख का रिटर्न मिलेगा. निवेश की कुल राशि 7.2 लाख रुपए रहेगी. यह रिटर्न करीब 10 गुना है.
इससे साफ़ है कि कम उम्र में लंबे समय तक SIP में इन्वेस्ट किया जाए तो उसका बेहतरीन रिटर्न मिलता है।