क्या आप “रिलेशनशिप” से हैं परेशान.. तो इन 6 बातों का रखें ध्यान… रिश्ते में आ जाएगी नई जान..!!
सुज़ैन ख़ान
अच्छे रिलेशनशिप का अर्थ होता है कि आपका पार्टनर या आप अपनी बातें अपने पसंद नापसंद को एक दूसरे से बिना किसी हिचकिचाहट के बता सकें. एक अच्छे रिलेशनशिप वही होता है जिसमें आप एक दूसरे को समझें एक दूसरों की बातें ध्यान से सुनें और फिर उसमें अपना तर्क दे.
आपका रिलेशन नया हो या पुराना आप इसे काफ़ी मज़बूत बना सकते हैं. ये हैं कुछ संकेत जिससे आपका रिलेशनशिप बन सकता है गहरा:
डर न लगना
पहले संकेत की बात करें तो न रिलेशनशिप ऐसा होना चाहिए जिसमें आपको बोलते में किसी तरह का कोई टे्रनर लगी जिसमें आप खुलकर अपने पार्टनर से बात कर सकें अपने दिल और मन की बात आसानी से कह सकें और जिससे बोलने से पहले आपको किसी बारे में सोचने की ज़रूरत न पड़े. आपको कभी भी ऐसा नहीं सोचना पड़े कि आपको बुरा कहा जाएगा या ग़लत माना जाएगा.
भरोसा
रिश्तों में भरोसा काफ़ी मायने रखता है इस भरोसे के बिना कोई रिश्ता पूर्ण नहीं होता हर रिलेशनशिप का मुख्य चीज़ भरोसा है. अच्छा रिलेशनशिप वही होता है जिसमें भरोसा हो और पार्टनर किसी उड़ती हुई बातों पर भरोसा न करें, उसे पहले अपने पार्टनर से क्लियर करें. इससे रिलेशनशिप में गहराई से बनती है.
प्यार की भाषा
आपको पता होना चाहिए कि आपका पार्टनर भावनाओं को किस प्रकार से प्रकट करना पसंद करता है और उसे कौन सी चीज़ें इमोशनल कर सकती है यह चीज़ें समय, गिफ्ट्स या फिजिकल टच हो सकता है और जिसके ज़रिए आप अपने पार्टनर से अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं.
इज़्ज़त करना-
अच्छे रिलेशनशिप ऐसा भी देखा जा सकता है जिसमें वो दोनों के बीच जो कुछ भी हुआ हो पर दोनों में एक दूसरे की इज़्ज़त करना मौजूद हो. साथ ही दोनों लोगों के सामने एक दूसरे को ग़लत शब्द बोलकर बेइज़्ज़त नाटक करते हो.
प्रेरित करना
अच्छे रिलेशनशिप की परिभाषा यही होती है जिसमें लिए पार्टनर को अगर अपना कोई लक्ष्य पूरा करना हो तो उनकी जीवन संगिनी या फिर उनका जीवनसाथी उनका सपोर्ट करें और साथ ही उन्हें प्रेरित करें.
साथ निभाना
अच्छे रिलेशनशिप यह होते हैं जिसमें हम जितनी भी कठिनाई होगी पर आप एक दूसरे के साथ डटकर खड़े रहें सिर्फ़ यही नहीं कि आप उनका साथ उनके अच्छे समय में ही दें बल्कि उनके धूप के समय में भी उनका साथ दे. उन्हें ऐसा नहीं प्रतित होना चाहिए कि आप उनके साथ सीरफ उनके ख़ुशी में ही है.